बैठक कर दुर्गा पूजा व मुहर्रम सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का संकल्प 

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

दुबहड़ (बलिया)। स्थानीय क्षेत्र के घोड़हरा गांव के बाजार स्थित माँ जौहरी जी के मंदिर पर रविवार को जौहर नवयुवक दुर्गा पूजा समिति एवं ताजिया समिति की बैठक दुबहड़ थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय के अध्यक्षता में हुई. थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से कहा कि दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम का त्यौहार हिन्दू एवं मुस्लिम बंधु मिलजुल कर मनाएँ. कोई  भी त्यौहार शांति, मेलमिलाप एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का एक अलग ही आनंद होता है. कहा कि यदि किसी को भी यह लगे कि आपसी सहयोग एवं भाईचारे में कहीं कुछ गड़बड़ी की आशंका है तो अविलम्ब हमें सूचना दें. आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बिगाड़ने वाले व्यक्तियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि विगत वर्ष दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम का त्यौहार एक साथ पड़ जाने के कारण मामूली विवाद के चलते घोड़हरा गांव के दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. तत्कालीन पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के सूझबूझ एवं लोगों के समझदारी के कारण विवाद होते होते बचा था. इस बार भी आगामी दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम का त्यौहार है. अत: किसी प्रकार के तनाव की स्थिति से बचने के लिए पुलिस फूंक फूंक कर कार्य कर रही है. इस अवसर पर ग्राम प्रधान नफीस अख्तर, पप्पू सेठ, क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष कुमार यादव, अंशुमान गिरि, छात्र नेता अजीत कुमार पासवान, भोला गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, विश्राम गुप्ता, रामजी गुप्ता, राधाकिशुन यादव, परमानन्द यादव, गुड्डु सोनी, कमलेश पांडेय, प्रमोद पांडेय, ताजियादार शब्बीर खान, शब्बीर अली, मोहर्रम अली, शहीद अख्तर, फतेह मोहम्मद, सिकन्दर अली, जमाल अख्तर आदि मौजूद रहे.