विद्यालय प्रबंध समिति एवं स्थानीय प्राधिकारी अध्यक्षों का उन्मुखीकरण कार्यशाला

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

​बैरिया (बलिया)। बीआरसी बैरिया पर शुक्रवार को विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष एवं स्थानीय प्राधिकारियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें वक्ताओं ने उपस्थित ग्राम प्रधान, उनके प्रतिनिधियों तथा विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्षों को  विद्यालयों के प्रति दायित्वों, व्यवस्था सुधार आदि के बारे में जागरूक किया.

मुख्य अतिथि  उपजिलाधिकारी बैरिया राधेश्याम पाठक द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से आरम्भ कार्यशाला में बीडीओ बैरिया रणजीत कुमार गुप्ता, बीईओ बैरिया अनिल कुमार, नोडल समाज कल्याण अधिकारी, शुकदेव पाण्डेय, प्रशिक्षक पवन पाल , भरत प्रसाद गुप्त, राधेशयम गुप्त, दिनेश तिवारी, संतोष गुप्त, हरिशंकर सिंह, सतीश पाण्डेय, अजय राम आदि ने अपने संबोधन के दौरान लोगो को प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था के सुधार व उन्नयन से सम्बन्धित टिप्स दिये. इस अवसर पर प्रधान व विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्षों में विजय कांत पाण्डेय, रामजी यादव, राजेश यादव, मो मुन्ना, सीमा शर्मा, रामनाथ खरवार, कपिल देव पासवान , खटाई पासवान, गायत्री देवी, जय बहादुर सिंह,  विनोद साह आदि दर्जनो लोग रहे.

रेवती प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय खण्ड शिक्षा कार्यालय पर शुक्रवार के दिन विद्यालय प्रबंध समिति एवं स्थानीय प्राधिकारी के अध्यक्षों का उन्मुखीकरण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. बतौर मुख्य अतिथि जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आरडी वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि  परिषदीय विद्यालयों में बच्चों एवं अध्यापकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित हो. निशुल्क ड्रेस वितरण, पाठ्य पुस्तकें, स्कूल बैग, जूते-मोजे,  मध्यान्ह भोजन व्यवस्थित तरीके से वितरण हो. उन्होंने कहा कि उद्योग धंधों के लिए आप हमारे कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

ग्रामोद्योग अधिकारी ने उन्मुखीकरण के 9 बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. प्रशिक्षक अरविंद पाण्डेय एवं दिनेश वर्मा ने दो शिफ्ट मे सौ-सौ प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि  जिला प्रशिक्षण समन्यवक कृपा शंकर पाण्डेय, बीआरसी प्रेमजी चौबे, नारायण जी यादव, संजय कुमार ,राजेश जी, आलोक पाण्डेय आदि उपस्थित रहे.