वन विभाग की छापेमारी, एक आरा मशीन सीज

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

​बांसडीह (बलिया)।  प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानकी  बलिया के तत्वाधान  में अबैध आरा मशीनो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बांसडीह के केवरा में एक अवैध आरामशीन के खिलाफ वन विभाग ने  सीज व उखाड़ की कार्यवाही की है. इससे अवैैध आरामशीन के संचालको में हड़कम्प मच गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बांसडीह व आस पास के  क्षेत्र  में अवैैध आरामशीन संचालित होने की सूचना किसी ने प्रभागीय निदेशक एनके सिंह  को दी है. प्रभागीय निदेशक  ने   विभाग के  उड़ाका दल के इंचार्ज राजकुमार गौतम व वन क्षेत्रराधिकारी बांसडीह शंकर नाथ सिंह  को सूचित किया कि केवरा में अवैध रूप से आरामशीन चलने की सूचना है. कार्यवाही का निर्देश दिये. अधिकारी द्वय  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बांसडीह संजय कुमार त्रिपाठी को साथ लेकर छापा मारकर चल रही अवैध आरामशीन को सीज कर उसके पार्ट को लेकर थाने ले आयी और जब्त कर दिया. आरामशीन संचालक के खिलाफ वन रक्षक सुबोध यादव ने  प्राथमिकी दर्ज  कराई. वन विभाग की टीम में नागेन्द्र सिंह, विजय शंकर तिवारी, मनोज उपाध्याय, दयानंद सिंह, रामजी सिंह आदि रहे.