​बलिया की बेटी प्रीति ने प्रदेश में बढ़ाया जनपद का मान

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। बेसिक शिक्षा परिषद की बलिया तहसीली स्कूल की छात्रा प्रीति गुप्ता को खेल दिवस के मौके पर मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रानी लक्ष्मीबाई की कांस्य प्रतिमा, प्रशस्ति-पत्र और तीन लाख 11 हजार का चेक देकर सम्मानित किया. इस पर बेसिक शिक्षा परिषद विभाग में खुशी की लहर है. विभागीय शिक्षकों ने बलिया की बेटी प्रीति गुप्ता, मृगेन्दु राय तथा व्यायाम शिक्षक विनोद सिंह को इस उपलब्धि पर बधाई दी है. खेल निदेशक डा.आरपी सिंह ने इस उपलब्धि पर व्यायाम शिक्षक विनोद सिंह, मृगेन्दु राय व प्रीति गुप्ता को बधाई दी है.  उल्लेखनीय है कि प्रीति गुप्ता खो-खो प्रतियोगिता में कई पुरस्कार प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन की है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय, खण्ड शिक्षा अधिकारी मोतीचंद चैरसिया, सुनील कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष डा.राजेश पाण्डेय, अब्दुल अव्वल, विद्यासागर, श्रीकांत दुबे, ओमप्रकाश राय, विजयप्रकाश, नवनिर्वाचित दुबहड़ प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजीत पाण्डेय, मंत्री समर बहादुर सिंह, गणेश जी सिंह, शशिभूषण शुक्ला, राजेश पाण्डेय, सुधाश पाण्डेय, ब्लाक समन्वयक कृष्णकांत पाठक ने सभी को बधाई दी है. 

 उ0प्र0 सरकार द्वारा खेल दिवस पर दिया जाने वाला सर्वोच्च खेल पुरस्कार प्राप्त करने वालों में कु.प्रीति गुप्ता का नाम शामिल हो गया है. कु.प्रीति गुप्ता को यह पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ी एवं एशियन गोल्ड मेडलिस्ट के रूप में दिया गया. बलिया तहसीली स्कूल में पढ़ने वाली प्रीति 2007 से अपना खेल जीवन भारतीय खो-खो संघ के संयुक्त सचिव विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में आरम्भ किया था. नगर क्षेत्र के मिड्ढ़ी निवासी उमाशंकर गुप्त की पुत्री कु.प्रीति ने सदैव आदर्श खिलाड़ी के रूप में एशिया गोल्ड मेडलिस्ट मृगेन्दु राय को लक्ष्य में रखकर कठोर परिश्रम किया. प्रीति ने खो-खो का नाम न सिर्फ बुलंद किया है, बल्कि सर्वोच्च पुरस्कार प्राप्त करने वाली बलिया की बेटी भी बन गयी है.