थ्रिल, सस्पेंस, हॉरर के आसपास ही जारी है चोटीकटवा की कहानी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सिकंदरपुर/रसड़ा (बलिया)। जिले में चोटी कटने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. रोज किसी न किसी महिला या लड़की की चोटी कट जा रही है, लेकिन चोटी कट कैसे रही है, इसका पुख्ता सबूत किसी के पास नहीं है.

चोटीकटवा से संबंधित अन्य खबरों के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें 

सिकंदरपुर प्रतिनिधि के मुताबिक थाना क्षेत्र के कठौड़ा गांव में शुक्रवार की देर शाम किचन में काम करने के लिए जा रही वंदना वर्मा (28) पत्नी अजीत वर्मा की चोटी अचानक कट कर नीचे गिर गई. इससे घबराकर वंदना वहीं गिर कर बेहोश हो गई. परिवार वाले आनन फानन में उसे सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाए. वहां इलाज के बाद उसे होश आया. होश में आने पर वंदना ने बताया कि वह किचन में मसाला पीस कर लौट रही थी कि अचानक उसके सर में कंपन होने लगा और वह अपना हाथ ज्योंही सर के ऊपर ले गई, तब तक उसकी चोटी कट कर नीचे गिर गई. वंदना ने बताया कि उसी दौरान उसे बेहोशी छाने लगा और वह गिर कर बेहोश हो गई.

महिलाओं के शक की वजह से ऐसा हो रहा है, जो गंभीर बात नहीं है. अक्सर किसी का बाल खींचने पर उसके सर में कंपन महसूस होता है – डॉ.  रऊफ अख्तर 

रसड़ा प्रतिनिधि के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के बानियाबांध गांव में शुक्रवार की दोपहर लघुशंका करने जा रही एक महिला की चोटी कट जाने से बेहोश हो गई. परिजन आनन-फानन में उसे एक निजी चिकित्सक के यहां ले जाकर इलाज करवाए. बनियाबांध निवासी मीरादेवी राजभर (40) पत्नी राजनाथ राजभर दोपहर में दो बजे लघुशंका करने जा रही थी. अचानक अपनी चोटी कटी देख वह रास्ते में ही बेहोश होकर गिर गई. आस पास के लोगों की सूचना पर परिजन उसे नगर के एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए और इलाज करा रहे हैं. महिला दो घंटे तक बेहोश रही. इस घटना से क्षेत्र की महिलाओं में दहशत व्याप्त है. क्षेत्र में चोटी कटने की यह दूसरी घटना है.

लोग भूत-प्रेत का साया मान कर घर के सामने नींबू मिर्च लटकाते हैं. नीम के पत्ते टांगते हैं. बाल कटने के पीछे भी इसी तरह का भ्रम है. यह भ्रम एक बीमारी है, जिसे मास हिस्टीरिया यानि सामूहिक भ्रम कहते हैं. इसके कारण ही महिला अपना बाल काट ले रही है – बुद्ध प्रकाश (साइंस फॉर सोसाइटी)  

नगरा प्रतिनिधि के मुताबिक थाना क्षेत्र के सुजनापुर गांव शुक्रवार को सुबह साढ़े सात बजे आटा गूथते समय एक 28 वर्षीय विवाहिता पूनम पत्नी राधेश्याम की चोटी कट कर गिर गई. चोटी कटते ही विवाहिता अपना सुध बुध खो बैठी. परिजन उसे बेहोशी की हालत में आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा ले गए. वहां उसका उपचार हुआ. जिस वक्त विवाहिता की चोटी कटी, उस वक्त घर के अन्य सदस्य अपने अपने कार्यों में व्यस्त थे. विवाहिता की चोटी कैसे कटी, किसी ने नहीं देखा. महिला की चोटी कटने की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई और देखते देखते उसके दरवाजे पर पुरुष महिलाओ की काफी भीड़ जुट गई. दूसरी घटना नगरा थाना क्षेत्र के देवढ़िया गाँव की है. इस गांव की कु सिंधु राजभर पुत्री हरिकिशुन राजभर गुरूवार की रात 8 बजे खाना बना रही थी कि अचानक उसकी चोटी कटकर गिर गई. चोटी कटते ही सिंधु बदहवास हो गई. परिजन उसे किसी निजी चिकित्सक के यहाँ लेकर गए, जहाँ उसका उपचार हुआ.

  • चोटी काटना एक अफवाह है, इस पर ध्यान ना दें.
  • इस तरह की किसी भी अफवाह और अफवाह फैलाने वाले की सूचना पुलिस को दें.
  • यह किसी गिरोह का काम नहीं है,यह सिर्फ एक भ्रम है जो लोग खुद पैदा कर रहे हैं.
  • ऐसी किसी भी घटना को अंजाम देने वाले या अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.