दंगल में दूर दूर से आये पहलवानों ने किया कुश्ती का प्रदर्शन 

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

नगरा (बलिया)। क्षेत्र के प्रसिद्ध खाकी बाबा अन्तर्राष्ट्रीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता छात्र शक्ति इन्फ्रा कन्सट्रक्शन कम्पनी लिमिटेड खनवर में गुरुवार को सम्पन्न हुई. इस मौके पर मुख्य अतिथि रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने फीता काटकर व अखाड़ा पूजन करके किया. उन्होंने कहा कि कुश्ती से मानसिक व शारीरिक विकास के साथ आपसी प्रेम व शौहार्द्र कायम रहता है. मेरी मंशा इस वर्ष बड़़ी कुश्ती दंगल कराने की इच्छा थी. मगर कम्पनी के कर्मचारी मनोज सिंह की दुर्घटना मे हुई मौत से ने झकझोर कर रख दिया है. फिर भी पुरानी परम्परा कायम रखने के लिए दंगल की औपचारिकता की जा रही है. अगले वर्ष आप लोगो के सहयोग से विशाल कुश्ती दंगल कराया जाएगा.

दंगल में विभिन्न जिलों से आये तीन दर्जन पहलवानो ने अपने जोर का आजमाइश किया. बलिया के अलावे गाजीपुर, मऊ, जौनपुर, वाराणसी आदि के पहलवान भाग लिया. पूर्व प्रमुख निर्णय प्रकाश, सुर्य प्रकाश सिंह विक्की, विनय सिंह, भूपेन्द्र सिंह, नथूनी सिंह, विनोद उपाध्याय, चन्दन, अशोक सिंह, जितेन्द्र सिंह आदि ने हाथ मिलवाया. अधिकतर कुश्तियाॅ जोड़ पर रहीं. रोचक कुश्ती मे महिला पहलवान रितु सिंह बलिया व सुरभि सिंह वाराणसी की कुश्ती दर्शको के लिए प्रसंशा का केन्द्र बना रहा.

आयोजक कम्पनी के सह निदेशक रमेश सिंह ने पूर्व जिला केसरी गुडुडु पहलवान नगरा व रमेश गाजीपुर का हाथ मिलाया. धनन्जय पहलवान व तितिल, प्रदुम्मन व राजु, समरजी व मनोज, राहुल व अशोक, अजीत व मनोज, सतपाल व संगम, आन्नद व चन्द्रभान संजय व संजय, मनोहर व अंगद, मोहन व धनन्जय पहलवानो ने अपने कला का प्रदर्शन किया. विवेक भण्डाली ने विजय को आसमान दिखाया.  रेफरी ममता पहलवान व राणा राजेन्द्र सिंह बब्लु एवं उद्घोषक हरिवंश यादव ने किया.