स्वतंत्रता दिवस पर बंटी मिठाई खाए तो पहुंच गए अस्पताल

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। स्वतंत्रता दिवस पर बांटी गई मिठाई व खाना खाने से जवाहर नवोदय विद्यालय सिंहाचवर के पांच बच्चे बीमार पड़ गए हैं. हालत गंभीर होने पर छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बीमारी का कारण फूड प्वाइजनिंग बताया जा रहा है. 15 अगस्त पर झंडारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद बच्चे मिठाई के साथ चावल-छोला खाए थे. इसके बाद अपने-अपने कमरे में सोने चले गए. देर शाम को सोकर उठने के बाद एक-एक बच्चे को चक्कर आने के साथ ही उल्टी होने लगी. विद्यालय में मौजूद चिकित्सक ने दवा दिया, लेकिन इसके बाद भी बच्चों को राहत नहीं मिली. इससे आक्रोशित अन्य छात्रों ने विद्यालय में उत्पात मचाया व तोड़फोड़ की.

विद्यालय के शिक्षक मेवा सिंह यादव की देखरेख में बच्चों को जिला अस्पताल लाया गय. इसमें सातवीं क्लास में पढ़ने वाले सत्यानन्द (11) पुत्र अभयानंद पांडेय निवासी बकवां थाना बांसडीह व शाहिल (13) पुत्र आत्मा पासवान निवासी सुखपुरा, कक्षा 12वीं के आदित्य पासवान (15) पुत्र घनश्याम निवासी भरखरा, कक्षा आठ के आयुष (14) पुत्र ओमप्रकाश टुटुवारी बिल्थरा थाना उभावं व दीपक मौर्य (13) पुत्र अमेरिकन निवासी बहादुरपुर थाना गड़वार शामिल है. उधर, बीमार बच्चो के साथियों ने आक्रोशित होकर विद्यालय के मेस सहित प्राचार्य आवास पर जमकर तोड़फोड़ किया. देर रात तक बच्चों का उपद्रव जारी रहा. प्रधानाचार्य आरके पांडेय ने बताया कि बच्चे कार्यक्रम के बाद नास्ता व भोजन किए थे. इसके बाद शाम को ये सब शिकायत किए. जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.