रागिनी हत्याकांडः कैंडल जला दी श्रद्धांजलि, हत्यारों को फांसी देने की मांग

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रसड़ा (बलिया)। नगर के  उत्तर पट्टी स्थित  दिल्ली पब्लिक सिटी स्कूल पर छात्र छात्राओं ने कैंडल जलाकर रागिनी को श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस मौके पर प्रबंधक प्रद्युमन कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य सत्येंद्र पाल, सज्जाद अहमद, लियाकत अली, राकेश रिंकू यादव, अरशद रिजवाना खातुन, युवा खातुन, कुमारी कंचन, कुमारी दीपिका, कुमारी रागिनी गुप्ता आदि उपस्थित रहे. 

इसी क्रम में  नौजवान भारत क्रान्ति सभा की अगुवाई में गोरखपुर अस्पताल में खामियों की वजह से मरे बच्चों तथा कुछ दिन पहले बलिया में चाकू से गोद कर मारी गई रागिनी दुबे को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई. सूर्यकांत यादव के मुताबिक शोक सभा का आयोजन रसड़ा के गांधी पार्क में किया गया, साथ ही साथ दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की गयी.

उधर, रसड़ा के गांधी पार्क में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दो सूत्री मांगों के समर्थन में रविवार से  तीन दिवसीय क्रमिक अनशन प्रारम्भ कर दिया. सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार मुकेश कुमार सिंह तथा कोतवाल जगदीश चन्द यादव को  पत्रक सौपा. क्रमिक अनशन में  छात्र  नेताओं ने भी समर्थन दिया. कार्यकर्ताओं ने रागिनी दुबे के हत्यारों को फांसी देने की मांग की. साथ ही रागिनी दुबे प्रकरण में पुलिस कप्तान द्वारा कथित कोताही बरतने व जनपद में बढ़ रहे अपराध के लिए उन्हें दोषी ठहराते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की. इस मौके पर प्रवीण सिंह, ठाकुर मंगल सिंह सेंगर, अविनाश सोनी, राजवीर सिंह, गौरव सिंह, अनुराग सिंह, राघवेंद्र कुमार सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.