चोटीकटवा – चांदी जैसी चमक वाली कैची दिखी और चोटी कट गई, सात नए मामले

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

​बिल्थरारोड (बलिया)। प्रदेश में चोटी कटने की तमाम वारदात सामने आने के बाद लखनऊ स्थित डीजीपी ऑफिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए इसे महज एक अफवाह बताया है. एडवाइजरी में लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की बात भी कही गई है. दूसरी तरफ बलिया में कुल सात और चोटी कटने की सूचनाएं मिली हैं.

बिल्थरारोड प्रतिनिधि के मुताबिक उभांव क्षेत्र के शाहपुर अफगा गांव में रविवार को अपराह्न झाड़ू लगाते समय एक महिला की चोटी ( सिर का बाल ) कटकर गिर गया, और थोड़े देर में वह गिर कर बिहोश हो गयी. आनन – फानन में परिजनों ने उसे सीएचसी सीयर पहुंचाया. जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहपुर अफगा निवासी सुनीता (25) पत्नी बृजेश बिन्द रविवार को अपराह्न 2 बजे आँगन में झाड़ू लगा रही थी. इसी बीच उसके सिर का बाल कटकर गिरने लगे. इसके तत्काल बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ी. परिजनों द्वारा उसे सीएचसी सीयर लाया गया. वहाँ डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद सुनीता देवी को परिजन एम्बुलेन्स से बलिया ले कर चले गए. इस घटना के बद क्षेत्र में महिलाएं दहशत में है तथा चर्चाओ का बाजार गर्म है.

रेवती प्रतिनिधि के मुताबिक बीते शनिवार की रात में नगर सहित दो गांवों में चार महिलाओं की चोटी कटने की घटना प्रकाश में आई हैं. नवका गांव निवासी नगर के वार्ड नं. 6 में मठिया बाजार के पास स्थित भाड़े के मकान में रह रहे राजन ठाकुर की 11वर्षीय पुत्री शशि, घर के अन्य सदस्यों के बीच बैठी रोटी पका रही थी. अचानक उसकी चोटी के बाल कट कर गिर गए. प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक घबराई शशि चिल्लाते हुए घर में भाग खड़ी हुई. उसके बाद उसके सिर में दर्द शुरू हो गया, तब तक बड़ी संख्या में लोग जुट गए. तथा समझाने लगे. धीरे धीरे बालिका सामान्य हो गयी.

दूसरी घटना इसी रात, इसी वार्ड के दुर्गा मंदिर मार्ग पर के रमेश गोंड़ की 32वर्षीय पत्नी कुसुम के साथ हुई. पति पत्नी घर में सोए हुए थे. घर की औरतों के मुताबिक़ रात डेढ़ बजे घर के रोशन दान पर रंगीन रोशनी दिखी, फिर कुसुम के बाल कट गए. तब से वह बेहोश रही, सुबह उसे सीएचसी पर इलाज कराया गया. 

उधर इसी रात रखहां, नई बस्ती हलखोरवा चक में अशोक यादव की पत्नी प्रमिला देवी अपने घर में दो बच्चों के साथ सोई थी. रात दो बजे उसकी चोटी कट गई. बताया गया कि तब से वह बेहोश रही. जब उसकी सास बच्चों के चिल्लाहट को सुनकर पास पहुंची तो कटे हुए बाल देख कर चिल्लाने लगी. आस पास के लोग जुट गए और महिला को गंगा स्नान पचरूखिया में कराने के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

चौथी घटना में छत्तीसा नवका टोला निवासी हीरा बिंद की पत्नी शान्ति (30) को इसी रात दो बजे चांदी जैसी चमक लिए कैंची दिखाई पड़ी, तभी सिर के बाल कट गए. महिला के चिल्लाने के बाद लोग जुट गए. महिला को सर में हल्का दर्द हुआ. इसके 12 घंटे बाद पीड़िता अचेत हो गयी. परिजनों के द्वारा स्थानीय सीएचसी पर इलाज कराया जा रहा है. 

चोटीकटवा से संबंधित अन्य खबरों के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें

बैरिया प्रतिनिधि के मुताबिक टोला शिवन राय गांव में अपने मायके में रह रही किरण देवी घर के भीतर सोई थी. रात करीब 12 बजे अचानक उसे बाल खींचने की आहट लगी. इस पर वह उठ कर बैठ गई. उसे लगा कोई भाग रहा है. वह अपनी मां को चिल्लाते हुए बेसुध हो गई. परिवार वाले उसे सीएचसी सोनबरसा ले गए. इस घटना से पूरे परिवार में भय व्याप्त है.

दोकटी थाना क्षेत्र के जई छपरा गांव में लगातार तीसरे दिन भी शनिवार की रात वीरेंद्र गुप्ता की पत्नी संगीता (28) की चोटी कट गई. उसने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ कमरे में सोई थी, जहां मात्र एक रोशनदान है. लगभग ढाई बजे नींद खुली तो देखा कि बाल कट कर गिरे पड़े थे. परिजनों ने बताया कि संगीता ने सिर में चक्कर आने की बात कही, इस पर सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया गया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर घर वापस भेज दिया.