मवेशियों के लिए एक और विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने पशुपालन विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा शुक्रवार को विकास भवन में की. उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से जरूरी जानकारी ली. बाढ़ व बरसात का मौसम होने के नाते पशु सम्बन्धी बीमारी से बचाव को हमेशा तत्पर रहने को कहा.  जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी योजनाओं की पूर्ति समय से करते हुए पशुपालकों को अधिकतम लाभ दिलाया जाए. योजनाओं का नियमित रूप से अनुश्रवण/समीक्षा भी की जाए.  कुछ ऐसा किया जाए जिससे पशुपालकों को आर्थिक रुप से मजबूत बनाया जा सके. 

वर्षा ऋतु के दिनों में पशुओं में गलाघोटू जैसी खतरनाक बीमारी से रक्षा के लिए स्कैड योजना के तहत टीकाकरण कराया जा रहा है. खुरपका मुंहपका बीमारी पर नियंत्रण हेतु टीकाकरण हो रहा है.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में टीकाकरण से वंचित रह गए पशुओं के लिए एक और विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाए. इस अभियान में तहसील के समस्त पशुपालन कर्मियों की ड्यूटी लगा दी जाए. पशुओं की आवश्यक दवाओं को हर जगह उपलब्धता सुनिश्चित कराएं. बैठक में बताया गया कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पशुओं के चारा के रूप में भविष्य की व्यवस्था हेतु टेंडर की कार्रवाई की जा चुकी है. तहसील क्षेत्रों से उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्राप्त मांग के अनुसार भूसे की आपूर्ति की जाएगी. बैठक में सीडीओ सन्तोष कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिपं रमेश सिंह, सीवीओ जीसी द्विवेदी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी संजय श्रीवास्तव समेत अन्य डॉक्टर मौजूद रहे.