परिषदीय विद्यालयों में प्रतिभाओं की कमी नहीं – एसडीएम बांसडीह

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बांसडीह (बलिया)। ब्लॉक संसाधन केन्द्र बांसडीह के तत्वावधान में स्कूल चलो अभियान रैली ब्लॉक संसाधन केंद्र जूनियर हाईस्कूल बांसडीह से निकाली गई. रैली को उपजिलाधिकारी बांसडीह अनिल कुमार चतुर्वेदी, खण्ड शिक्षा अधिकारी बांसडीह धर्मेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

इस दौरान उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि इस रैली का लक्ष्य है कि परिषदीय विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन हो. एक भी बच्चा विद्यालय जाने से वंचित न रहे. परिषदीय विद्यालयों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. शासन स्तर से इन विद्यालयों में किताब, ड्रेस, स्कूल बैग आदि समान बच्चों को दिए जाते हैं, ताकि अधिक से अधिक बच्चे स्कूल में अपना दाखिल करा सकें. इसमें गुरुजनों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिये.  रैली में सरस्वती शिशु मंदिर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बांसडीह, प्राथमिक विद्यालय बांसडीह नम्बर 1,प्राथमिक विद्यालय बांसडीह नम्बर 2, कन्या प्रथमिक विद्यालय, इस्लामियां प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष केके सिंह, सहसमन्वयक एहसानुल हक अंसारी, सत्यनारायण वर्मा, नंदलाल मौर्य, डॉ. घनश्याम चौबे, आशुतोष तोमर, संतोष चन्द्र तिवारी, संतोष चौबे, कौशल सिंह, अब्दुल ज़लील आदि रहे. कार्यक्रम का संचालन शर्मा नाथ यादव ने किया