बाराचंवर पीएचसी में तैनात मनियर के निर्मल सिंह अपने कमरे में मृत पड़े मिले

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

गाजीपुर। बाराचंवर ब्लाक मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात चपरासी  निर्मल सिंह पुत्र यमुना सिंह (46 साल) निवासी मनियर (बलिया) की मृत्यु हो गयी. गुरुवार की सुबह 8 बजे तक हास्पिटल के आवास से निर्मल के बाहर न निकलने पर 100 नम्बर पर सूचना दी गयी. 100 नम्बर एवं करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष विकास पाण्डेय आनन फानन में बाराचंवर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे. आवास का अंदर से बन्द दरवाजा तोड़ा गया तो निर्मल अपने बिस्तर पर मृत पडे मिले.

मौके पर उपस्थित चिकित्सक ने भी जांच के बाद उनकी मौत की पुष्टि कर दी. प्रभारी चिकित्साधिकारी बाराचंवर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डॉ. नवीन सिंह की तरफ से इस मामले में तहरीर दी गई. थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर विकास पाण्डेय के द्वारा मृतक के परिजनों को मनियर जनपद बलिया और उनकी पत्नी को लखनऊ फोन कर के इस घटना से अवगत कराया गया. उनकी पत्नी के द्वारा बताया गया कि उनके पति दिल के रोगी थे, उनका आपरेशन भी हो चुका था. वह बराबर लखनऊ अपना चेक अप भी कराते रहते थे. इस समय वह स्वस्थ भी हो गये थे. रात में 11 बजे हम दोनों की फोन से बात भी हुई थी. उस समय वह बिल्कुल ठीक थे. उन्होंने अपनी तबीयत के बारे में कुछ भी नहीं बताया था. सुबह में उनकी मृत्यु की सूचना मिली. पत्नी के द्वारा आशंका व्यक्त की गई. थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर विकास पाण्डेय के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर अंतिम परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया.