कहीं रूक रूक कर, कहीं लगातार हो रही बारिश, किसानों के चेहरे खिले

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सिकंदरपुर/बलिया। सिकंदरपुर में बुधवार को सुबह 8 घंटे तक हो रही अनवरत रिमझिम बारिश ने लोगों को जहां गर्मी से राहत प्रदान किया है. वही ग्रामीण अंचलों में खेती के कार्य में अचानक तेजी आ गई है. धान की रोपाई का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है. सभी किसान अपने खेतों की तैयारी व धान की रोपाई हेतु सक्रिय हो गए हैं. इसके चलते गांव में खेतिहर मजदूरों का अभाव पैदा हो गया है.

उधर, पानी के अभाव में रोपे गए धान उसके बेहन जो पीले पढ़ते जा रहे थे. बारिश के चलते हैं उन में जान आ गई है. पिछले कई दिनों से हो रही भीषण गर्मी और हो रहे धूप से जनमानस बेहाल था. वही किसान वर्ग धान की रोपाई को लेकर चिंतित था, लेकिन अचानक बुधवार को सुबह से ही हो रही अनवरत रिमझिम बारिश से जहां आम जनमानस ने राहत की सांस लिया, वहीं किसानों के चेहरे पर खिल गए.

बलिया प्रतिनिधि के मुताबिक पिछले तीन-चार दिनों से जिले के कई इलाकों में रुक-रुक बरसात हो रही है. आसमान में बादल छाने, रुक-रुक बारिश होने और हवा चलने से मौसम में ठंडापन है. बुधवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे और कभी बूंदा-बांदी तो कभी रिमझिम बारिश होती रही. रुक-रुक कर हो रही बारिश से भीषण गर्मी से निजात मिलने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह जल जमाव व कीचड़ के कारण नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गई है. रसड़ा के मंदा, कोटवारी, जाम, खड़सरा, नरला, अतरसुआं, अठिला आदि गांवों में स्थिति बदतर हो गई है. इसी क्रम में रतसर सेंट्रल बैंक से बाजार में डाकघर को जोड़ने वाली सड़क पर भारी जल जमाव के चलते पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है.

लेटेस्ट अपडेट