जब तक समाज नहीं बदलता, तब तक सरकार की कार्यप्रणाली नहीं बदलती – शुक्ल

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

दुबहड़ (बलिया)। जब तक समाज नहीं बदलता, तब तक सरकार की कार्य प्रणाली नहीं बदलती. जब समाज के लोग जागरूक होकर भले बुरे का निर्णय लेने में सक्षम हो जाते हैं, तब समाज के सहयोग से सरकार को जनभावना के अनुरूप सकारात्मक दिशा में कार्य करना पड़ता है. हमारे प्रधानमंत्री ने समाज के सोच को सकारात्मक दिशा में बदलने का ऐतिहासिक कार्य किया. इसका परिणाम यह हुआ कि उत्तर प्रदेश के केवल दो चार जिलों में ही कार्य करने वाली पूर्ववर्ती सपा सरकार की नींव हिल गई. उक्त उद्गार बलिया सदर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल ने शुक्रवार की देर शाम नगवां स्थित अमर शहीद मंगल पाण्डेय स्मारक प्रांगण में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के जनकल्याण सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया.

सदर विधायक शुक्ल ने कहा कि आम जन मानस के सकारात्मक सोच के कारण ही प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से आज लाखों लोग रसोई गैस की सब्सिडी छोड़ रहे हैं. हमारे उत्तर प्रदेश में बिना किसी दबाव के लोग विद्युत बिल का भुगतान कर रहे हैं. नया विद्युत कनेक्शन ले रहे हैं. जिसका सीधा सीधा लाभ आम जनता एवं गरीबों को मिल रहा है.

सम्मेलन को प्रधान मंडल संघ के अध्यक्ष विमल पाठक, महावीर पाठक, राजीव मोहन चौधरी, वशिष्ठ दत्त पांडेय, प्रेम प्रकाश सिंह पिंटु आदि ने भी संबोधित किया. सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सदर विधायक शुक्ल ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. दुबहड़ भाजपा के प्रभारी कमलेश पाण्डेय एवं मंडल अध्यक्ष संतोष पांडेय सहित सैकड़ों लोगों ने सदर विधायक शुक्ल का माल्यार्पण कर स्वागत किया. इस अवसर पर प्रधान गण घनश्याम पांडेय, बिट्टू मिश्रा, पिंटू मिश्रा, बलदेव गुप्ता टप्पू, विनोद दूबे, अजय पाठक, राजनाथ सिंह, राजकुमार सिंह, पप्पू सोनी, अक्षय कुमार सिंह, गडल दूबे, सुदामा पाठक, खन्नू पाठक एवं कल्लू पाठक आदि उपस्थित रहे. अंत में कार्यक्रम की सफलता पर संचालक कमलेश पांडेय एवं अध्यक्ष संतोष पांडेय ने सबका आभार व्यक्त किया.