बलिया, रामनगर, डुमरिया, पकड़ीतर ने लहराया पहले दिन का जीत का परचम

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

मझौवा (बलिया)। क्षेत्र के बेलहरी में श्री मुरारी जी कबड्डी प्रतियोगिता का दो दिवसीय रात्रि कालीन मैच स्वर्गीय नमो नारायण सिंह जी के स्मारक स्थल के बगल में बीज गोदाम पर खेला गया. श्री मुरारी जी कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ स्वर्गीय नमो नारायण सिंह जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर मैच का उद्घाटन गुरुवार के दिन बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह व भाजपा नेता नागेन्द्र पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

http://https://youtu.be/pVLGMAHK-lc

कहा कि शिक्षा के साथ ही खेलकूद भी स्वस्थ मन व स्वस्थ तन रखने के लिये आवश्यक है. साथ ही खेलकूद के माध्यम से व्यक्ति अपने माॅ-बाप व स्वयं का नाम रोशन कर सकता है. वहीं नागेन्द्र पांडेय ने कहा कि आज के जमाने में कबड्डी का खेल बहुत ही कम देखने को मिल रहा है. खेल से शरीर स्वस्थ तथा निरोग रहता है. कबड्डी मैच का मुकाबला चार टीमों के बीच हुआ. पहले मैच का मुकाबला बलिया बनाम आरा, दूसरा रामनगर बनाम परसिया, तीसरा खेवसर बनाम परासिया व अंतिम मैच दलन छपरा बनाम पकड़ीतर के बीच हुआ. क्रमशः बलिया, रामनगर, डुमरिया, पकड़ीतर ने जीत का परचम लहराया.

इस कबड्डी मैच मुकाबला में रेफरी की भूमिका मयंक यादव, विमलेश यादव और गुड्डू बाबा ने अदा की तथा कॉमेंटेटर की भूमिका भिखारी गिरी ने किया. इस मौके पर प्रधान टेंगरही अभय सिंह, कांग्रेस नेता विनोद सिंह, पूर्व प्रधान अनिल सिंह, पूर्व प्रधान संजय ओझा, देवनाथ पाठक, कुंवर अमूल सिंह छात्र नेता, प्रिंस सिंह, विक्रांत दुबे, मिथिलेश सिंह प्रधानाचार्य, मुन्ना सिंह, विवेक ठाकुर, दिग्विजय सिंह, अजित सिंह, झूलन, भूलन, राणा, निरंजन सिंह, छोटे पाठक, अंकुर, कुंदन, कृष्ण यादव, भानु, विशाल दुबे, राणा राम प्रताप आदि उपस्थित रहे.