मुकद्दस रमजान हमें सब्र व सकून से रहने का पैगाम देता है – नेता प्रतिपक्ष 

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बांसडीह/रसड़ा (बलिया)। समाजवादी पार्टी इकाई  बांसडीह के तरफ से आयोजित रोजा इफ्तार में क्षेत्रीय विधायक व उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी  शामिल हुए. रोजा इफ्तार पार्टी बांसडीह इंटर कालेज में आयोजित किया गया. रोजा इफ्तार में गंगा जमुनी तहजीब दिखी.
हिन्दू मुस्लिम सभी ने एक साथ बैठकर रोजा खोला. इस मौके पर रोजेदारों को संबोधित करते हुए  नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि रोजेदार रमजान का रोजा रख कर जहाँ जाति तौर पर अपनी इस्लाह करता है. वही तो एक अच्छा समाज भी बनाता है. मुकद्दस रमजान हमे सब्र करने के साथ ही अपने इकलाख में नरमी की सीख भी देता है.
रमजान दूसरे मजहब के साथ मिल्लत का पैगाम देता है. इस अवसर पर बिधानसभा बांसडीह इकाई के सपा अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन संजय कुमार सिंह मुन्ना, रवीन्द्र सिंह, यदुनाथ सिंह, पंडित सुरेन्द्र तिवारी, राहुल सिंह, अरविंद गांधी, नंदलाल यादव, कौशल पाण्डेय, अनवर अहमद, कादिर शाह, साजिद अनवर, डॉ मसूद अहमद, एजाज अहमद, मतीन अंसारी, रविन्द्र सिंह, राकेश तिवारी छोटे, अतुल पाण्डेय, मिंटू मिश्रा आदि रहे.

इसी क्रम में रसड़ा नगर के जायसवाल मैरेज हाल के प्रांगण में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विधायक उमाशंकर सिंह द्वारा रोजा इफ्तार का आयोजन बृहस्पतिवार को किया गया है. इस अवसर पर विधान सभा क्षेत्र के हजारों मुस्लिम भाई एक साथ रोजा खोलेंगे. इस रोजा इफ्तार में हिन्दू भी बढ़ चढ़ कर सहयोग करते हैं. रसड़ा विधायक ने अधिक से अधिक मुस्लिम भाइयो को रोजा इफ्तार में शामिल होने की अपील किया है.