योग जीवन के सभी पहलुओं में सामंजस्य बैठाता है

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

दुबहड़ (बलिया)। सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया में नेहरू युवा केंद्र, बलिया एवं स्वामी विवेकानंद युवा मंडल ओझवलिया के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के तहत योग प्रशिक्षण व पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ भूमि संरक्षण अधिकारी/प्रभारी अधिकारी सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया संजेश श्रीवास्तव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण गुप्ता, जिला युवा समन्वयक निहाल सिंह, ग्राम प्रधान विनोद दुबे, प्रभारी कमलेश पाण्डेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. योग गुरु मोहन दुबे ने अनुलोम विलोम, कपालभाति, ताड़ासन, वृक्षाशन, मकराशन, प्राणायाम आदि के बारे में बारीकी से बताया और लोगों को योग कराया.

आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी स्मारक समिति के प्रबंधक सुशील कुमार द्विवेदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत मिशन, कौशल विकास योजना, स्किल इंडिया, प्रधानमंत्री आवास योजना, फसल बीमा योजना आदि की जानकारी दी. मुख्य अतिथि संजेश श्रीवास्तव ने कहा कि योग स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए पूर्णतावादी दृष्टिकोण प्रदान करता है. योग जीवन के सभी पहलुओं में सामंजस्य बैठाता है और इसीलिए बीमारी रोकथाम,स्वास्थ्य संवद्धॆन और जीवन शैली सम्बन्धी कई विकारो के प्रबंधन के लिए जाना जाता है. पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण गुप्ता ने कहा कि योग प्राचीन भारतीय परम्परा एवं संस्कृति की अमूल्य देन है. सांसद प्रभारी कमलेश पाण्डेय ने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं है, बल्कि स्वयं के साथ, विश्व और प्रकृति के साथ एकत्व खोजने का भाव है. भाजपा नेता प्रमोद पांडेय ने कहा कि योग अध्यात्मिक अनुशासन एवं अत्यन्त सुक्ष्म विज्ञान पर आधारित ज्ञान है, जो मन और शरीर के बीच में सामंजस्य स्थापित करता है. अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान विनोद कुमार दुबे ने कहा कि भगवान शिव योग विद्या के प्रथम आदि गुरु एवं आदि योगी है.

साहित्यकार श्रीशचन्द्र पाठक ने कहा कि सम्पूर्ण विश्व में लाखों लोग योग अभ्यासों से लाभान्वित हो रहे है. इस दौरान पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा खेल सामाग्री एवं लंच पैकेट का वितरण किया गया. इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद युवा मंडल के पिन्टू राय, अक्षय कुमार, अभिषेक वर्मा, सरीयत अली, छोटू शर्मा, सागर गुप्ता, अंकित दुबे, विवेक दुबे, विक्की गुप्ता आदि मौजूद रहे.