कमिश्नर ने निर्माणाधीन राजकीय पॉलिटेक्निक का किया निरीक्षण

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

गुणवत्तापरक कार्य का दिया निर्देश, एई, जेई प प्रोजेक्ट मैनेजर को भी खास जानकारी नहीं होने पर लगाई फटकार
बलिया। मंडलायुक्त नीलम अहलावत ने जनपद भ्रमण के दौरान बांसडीह तहसील समाधान दिवस का निरीक्षण करने के बाद सीधे हुसेनाबाद में बन रही करोड़ों की परियोजना का निरीक्षण करने पहुंच गई. वहां बन रहे राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की गुणवत्ता को परखा तो उससे असंतुष्ट नजर आईं.
उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर को चेतावनी दी कि सरकारी धन से हो रहे किसी भी कार्य में मानक की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कमरों में हवा क्रॉस करने की जगह न होने पर भी नाराजगी जताई और जरूरी जगहों पर खिड़की आदि लगवाने के निर्देश दिया. कहा कि हर हाल में कमरों में वेंटिलेशन बेहतर होनी चाहिए.
मंगलवार को मंडलायुक्त बकायदा इंजीनियरों की एक टीम लेकर निरीक्षण करने पहुंची थी. प्रोजेक्ट मैनेजर सहायक अभियंता व अवर अभियंता को पूरी जानकारी नहीं होने पर फटकार भी लगाई. इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण के कई पहलुओं पर जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश संबंधित इंजीनियरों की टीम को दिया. यह भी कहा कि मेन गेट पर सुरक्षा कर्मियों के लिए एक शौचालय व नहानघर से अटैच कमरा बनाया जाए. इस अवसर पर डीआईजी उदयशंकर जायसवाल, डीएसटीओ बब्बन मौर्य सहित अन्य अधिकारी व इंजीनियर साथ थे.