25 को भव्य कलश शोभायात्रा, 26 को मंडप प्रवेश, 27 को अरणी मंथन

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रेवती (बलिया)। क्षेत्र के पचरूखा गायघाट स्थित श्री टेंगारी बाबा बाग में  श्री श्री 108 श्री परमानंद जी महाराज के दिशा निर्देश में आयोजित श्री श्री  शतचंडी महायज्ञ की तैयारी अपने अंतिम चरण में है. महायज्ञ के लिए पक्के यज्ञशाला का निर्माण हो चुका है. जिसका रंग -रोगन का कार्य लगभग पूरा होने को है.

यज्ञाधीश श्री टेंगारी बाबा समाधी स्थल भुसउलवा, बिहार मठ के मठाधीश श्री परमानंद जी महाराज ने बताया कि आगामी 25 जून को भव्य कलश शोभायात्रा, 26 जून को मंडप प्रवेश, 27 जून को अरणी मंथन के साथ हवन प्रारंभ हो जाएगा. इसके साथ ही 2 जुलाई को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे के साथ यज्ञ का समापन होगा. बताया कि वृंदावन से रामलीला मंडली आ रही है, साथ ही प्रख्यात कथा वाचकों के श्री मुख से भगवन कथा श्रद्धालु भक्त गण कथा श्रवण कर सकेंगे.

 

लेटेस्ट अपडेट