4 किमी लंबे, 887 करोड़ की लागत से बना आरा-छपरा पुल लोकार्पित

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

छपरा से लवकुश सिंह

पिछले सात साल की लम्बी प्रतीक्षा के बाद लोगों का छपरा-आरा पुल से फर्राटा भरकर कोइलवर, आरा, बक्सर समेत राजधानी पटना आदि जिलों की सैर करने का सपना रविवार को पूरा हुआ. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा 4 किमी० लम्बे व 887 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित इस पुल के शिलापट्ट का अनावरण कर वीर कुँवर सिह सेतु आरा छपरा जनता को समर्पित किया.


इससे पूर्व सोनपुर-दीघा व आरा-छपरा दोनों पुलों का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार व उप  मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों के बीच लालू प्रसाद की मौजूदगी में उनके 70 वे जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा संयुक्त रूप से रिमोट का बटन दबाकर पटना से ही किया गया. साथ ही भोजपुरी संस्कृति के मशहूर दो जिले आरा व छपरा का जुड़ाव होने के साथ साथ दूरस्थ कई जिलों व राज्यों की दूरियाँ भी सिमट कर चंद घंटों व मिनटों की हो गयी.
इस खास मौके पर जनता को संबोधित करते हुए बिहार के  उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछली तीन पीढ़ियों से सीबीआई का दंश झेलता आ रहा है लालू जी का परिवार, जहाँ बचपन मे हमने देखा और अब हमारे भगिना और भाँजे देख रहे हैं, किन्तु ऐसा कुछ भी नही बिगाड़ पाए ये साम्प्रदायिक लोग. हम आज भी वही हैं, जो कल थे. उन्होंने  कहा कि कई जिलों व राज्यों को करीब लाने के साथ साथ दियारे क्षेत्रों में पिछड़ेपन व असुविधा के बीच का जीवन स्तर आज विकास की मुख्यधारा के साथ समानांतर हो गया. अपने संभाषण के दौरान यह आशा व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में भौगोलिक बदलाव के साथ साथ व्यावसायिक, सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक तथा व्यावहारिक क्षेत्रों में भी यह पुल लोगों के बीच परस्पर जुड़ाव के साथ अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने मे महत्वपूर्ण रोल अदा करेगा.
वहीं मौजूद जनसभा को परिवहन मंत्री चन्द्रिका यादव व खान एवं भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश, आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री चन्द्रशेखर प्रसाद, मढौरा विधायक जितेन्द्र राय, विधायक केदार सिह तथा मंचासीन अन्य विधायकों ने भी सभा को संबोधित किया.
घंटे भर चले इस उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जिले के डीएम हरिहर प्रसाद, एसपी अनसूइया रण सिंह साहू, एसडीओ चेतनारायण राय, डीसीएलआर सुनील कुमार, बीडीओ विनोद आनंद व सदर सीओ विजय कुमार सिह आदि प्रशासनिक पदाधिकारी हर पल सुरक्षा व विधि व्यवस्था की  मॉनिटरिंग मे सजग व सावधान नजर आए.  सभास्थल पर हजारो की संख्या मे आरा छपरा से उमड़े जनसमुदाय की भारी भीड़ जमा रही. सभा स्थल से लेकर पुल के दोनों लेन खचाखच भरे हुए नजर आए. वहीं छपरा पटना मुख्यमार्ग से जुड़े कार्यक्रम स्थल के बीच पुल के 900 मी० एप्रोच पथ की परिधि मे जिले के सैकड़ो महिला व पुरूष पुलिस बल के जवान चप्पे चप्पे पर कड़ी निगाहबानी करते सुरक्षा में मुस्तैद दिखे, जिसमे अवतार नगर, डोरीगंज, मुफ्फसिल नगर थाना व गड़खा थाना पुलिस के भी जवान शामिल थे. मालूम हो कि इस पुल के चालू हो जाने से आरा-छपरा इन दोनों जिलों के बीच की दूरी लगभग 100 किलोमीटर तक कम हो जाएगी. जानकारों के मुताबिक वर्तमान में आरा से छपरा या छपरा से आरा जाने वालों को करीब 120 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है.

रास्ते में हुआ उपमुख्यमंत्री का स्वागत 

दीघा से चिरांद पुल का उद्घाटन जाने के क्रम में मुसेपुर में मुखिया मुन्ना कुमार, सरपंच सर्वानंद राय, बीडीसी मुल्की राय, मोतीलाल राय, हेमन राय, हरेन्द्र प्रसाद निराला, बिनोद राय, ओमप्रकाश राय अधिवक्ता, वीरेन्द्र राय, लक्ष्मण राय, सिंगही मे राजद के प्रखंड अध्यक्ष शंभु राय, अजय राय, डोरीगंज बाजार पर अब्दुल मन्नान कुरैशी, सुनील राय, कवि बालदेव राय, गोविंदा राय, राजेंद्र राय, भोला राय समेत दर्जनो राजद कार्यकर्ता ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का माला पहनाकर स्वागत किया.