बिल्थरारोड स्टेशन – आय के मामले में अव्वल, सहूलियत बोले तो मुंह के बल

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बिल्थरारोड (बलिया)। वाराणसी रेलमण्डल में आय के मामले में अव्वल स्थान रखने के कारण ए श्रेणी में शुमार बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर रेलमन्त्री व विभागीय अधिकारियों की उपेक्षा के चलते अव्यवस्थाओं का बोलबाला है और यात्री सुविधाओं से वंचित हैं. जनप्रतिनिधियों द्वारा भी कोई ध्यान नहीं दिये जाने से यात्रियों को बदहाली का दंश झेलना पड़ रहा है.

प्लेटफॉर्म की लम्बाई कम होने के कारण रेलगाड़ियों की आधा दर्जन बोगियां प्लेटफॉर्म से बाहर खड़ी रहती हैं. नतीजतन यात्रियों को ट्रेनों पर चढ़ने-उतरने में घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं. अक्सर यात्री गिरकर चोटिल हो जाते हैं. वहीं रेलवे स्टेशन पर जनरेटर सुविधा उपलब्ध होने के बाद भी उपरगामी सेतु व प्लेटफार्म सख्या एक तथा दो पर यात्रियों को रात्रि के समय अन्धेरे में ही रहना पड़ता है. जिससे यात्रियों की सुरक्षा हमेशा खतरे मे ही रहती हैं. साथ ही शौचालयों में हमेशा ताला बन्द होने के कारण यात्रियों विषेशकर महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

यात्री टिकट खिड़की एकल होने के कारण टिकट लेने में यात्रियों को जलालत झेलनी पड़ती हैं. टिकट न मिल पाने की स्थिति ने यात्रियो की ट्रेन छूट जाती है. साथ ही पूर्व में रेलमन्त्री को भेजे गये पत्र पर यहाॅ पर न रुकने वाली ट्रेने शालीमार एक्सप्रेस, बापूधाम एक्सप्रेस एवं पूणे एक्सप्रेस का ठहराव होने के आश्वासन के बावजूद अब तक ठहराव न होने को लेकर नगर पंचायत के चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त व भोजपुरी लोककल्याण परिषद के उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्त ने रेलमन्त्री सुरेष प्रभु व रेल राज्यमन्त्री मनोज सिन्हा को पत्र भेजकर यात्री सुविधा उपलब्ध कराने व इन तीनो एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव किए जाने क मांग की है.