खड़े ट्रक से कमांडर टकराई, नौ की हालत गंभीर

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया (बलिया)। एनएच 31 बलिया- बैरिया मार्ग पर बैरिया के चिरैया मोड़ के पास यात्रियों से खचाखच भरी कमांडर जीप शनिवार दोपहर बाद एक खड़ी ट्रक से टकरा गई. जिससे जीप पर सवार सात लोगों के साथ कुल 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  सोनबरसा पहुंचाया गया. सूचना के बावजूद मौके पर एक घंटे तक न तो पुलिस पहुंची न हीं एंबुलेंस.  सभी घायलों की स्थिति  देखते हुए सोनबरसा के चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि यूपी 61बी 4890 नम्बर की कमांडर जीप बलिया सवारी लेकर तेज़ रफ़्तार से बैरिया की तरफ आ रही थी कि चिरैया मोड़ के निकट दो ट्रक यूपी 63 एच 9895 व यूपी 63 के 9240 आगे – पीछे खड़ा कर उसके सामने बैठकर दोनों ट्रकों के ड्राइवर क्रमश: राजनारायण पाल व श्याम सुंदर बात कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही कमाडर जीप उन दोनों को कुचलते हुए खड़ी ट्रक से टकरा गई. जिससे जीप में सवार हरेराम यादव (40) निवासी अलावपुर थाना सुखपुरा, सुधा सिंह (34), रिंकी सिंह(33) निवासी नवका गांव थाना रेवती , सुभाष गोंड (45) निवासी नावानगर थाना दोकटी, नंद कुमार सिंह (14) , प्रिया सिंह (8) निवासी लक्ष्मीपुर थाना बैरिया व राजबहादुर सिंह (59) निवासी कर्ण छपरा के अलावा ट्रक चालक राजनारायण पाल (45) निवासी राजगढ़ जनपद मिर्जापुर, श्याम सुंदर (46) निवासी विंध्यांचल जनपद मिर्जापुर गंभीर रूप से घायल हो गए. 
ट्रक के साथ कमांडर जीप की टक्कर सुनकर स्थानीय लोग घायलों को खींच कर बाहर निकले. स्थानीय लोगों की सूचना के बावजूद एक घंटे के बाद  तक न तो मौके पर पुलिस पहुची न ही एम्बुलेंस. स्थानीय लोग घायलों को टेम्पू पर लादकर सोनबरसा अस्पताल ले गए. जहाँ उनकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल को रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर विधायक सुरेंद्र सिंह घायलों को देखने अस्पताल में पहुंचे थे और उपचार के लिये चिकित्सको को निर्देशित किये. लेटेस्ट अपडेट – चिरैया मोड़ पर हुए हादसे घायल विंध्याचल के ट्रक चालक ने दम तोड़ा

बलिया / बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट