सीआरओ बी राम और एसडीएम गिरिजाशंकर ने अनुभवों को साझा किया

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। निवर्तमान मुख्य राजस्व अधिकारी बी. राम के स्थानांतरण मैनपुरी होने के बाद मंगलवार की शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में उनका सम्मान समारोह आयोजित हुआ. कार्यक्रम में जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम, अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल समेत समस्त कलेक्ट्रेट कर्मियों ने निवर्तमान सीआरओ को माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी.
कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ की ओर से आयोजित इस विदाई समारोह में जिलाधिकारी ने कहा कि बहुत ज्यादा समय तो इनके साथ नहीं रहा, लेकिन जितने दिन साथ रहा, उससे इनके कुशल व्यवहार व कार्य का अंदाजा लग गया. ऐसे अधिकारी के साथ काम करने से काफी हद तक काम का बोझ हल्का रहता है. उम्मीद जताई कि बलिया का अनुभव मैनपुरी में बखूबी काम आएगा. अन्य वक्ताओं ने भी उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि विशेषकर इनका कुशल व्यवहार हमेशा याद रहेगा. निवर्तमान सीआरओ बी. राम ने जनपद से मिले प्रेम को हमेशा याद रखने की बात कही. बलिया में एसडीएम व सीआरओ के रूप में कार्य करने का लंबा अवसर मिला.
यहां की यादों को सबसे साझा करते हुए यहां के कर्मचारियों की सराहना की. एडीएम सिंहल ने हर एक कार्यों में मिले सहयोग के लिए आभार जताया. कार्यक्रम में संयुक्त मजिस्ट्रेट निखिल टीकाराम, कलेक्ट्रेट संघ के अध्यक्ष कौशल उपाध्याय, मंत्री संजय भारती, भूपेंद्र तिवारी, अश्विनी तिवारी, विपिन बिहारी सिंह, उपेंद्र चौरसिया, अनिल गुप्ता आदि मौजूद रहे. संचालन वंशरोपन पांडेय ने किया. उधर, उपजिलाधिकारी गिरिजाशंकर सिंह का भी सम्मान किया गया. सिंह ने कहा कि बलिया जैसा सहयोग मुझे किसी जनपद में नहीं मिला. यहां के कर्मियों में गजब का जोश है.