कौशल सुधार प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सिकन्दरपुर (बलिया)। वर्ष 2017-18 में 15 दिवसीय कौशल सुधार (सामान्य, एससीपी, व्यवहारिक सात दिवसीय) प्रशिक्षण कार्यक्रम मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड धर्मागतपुर रतनपुरा, मऊ द्वारा संचालित किया जायेगा. मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र धर्मागतपुर रतनपुरा, मऊ के प्राचार्य एसबी ठाकुर ने बताया है कि उक्त योजनान्तर्गत अभ्यर्थियों को सिलाई-कढ़ाई, बांस-बेंत, मूर्तिकला, कुम्हारी, मोमबत्ती, अगरबत्ती, डिटरजेण्ट पाउडर, कम्प्यूटर, मोबाईल मरम्मत आदि उद्योगों में प्रशिक्षण दिया जायेगा. बताया कि प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थी को ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होना चाहिए, उसकी उम्र 18 से 45 वर्ष हो, शिक्षित बेरोजगार हो, आधार कार्ड धारक हो, व बैंक खाता धारक होना चाहिए. कहा कि प्रशिक्षण में उद्योग समूह व महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी. बताया कि प्रशिक्षार्थी अपना आवेदन पत्र अपने जनपद में ग्रामोद्योग अधिकारी से सम्पर्क कर प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र जमा कर सकते है.