सम्मानित किये गये पर्वतपुर प्राथमिक विद्यालय के 11 प्रतिभावान छात्र

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बांसडीह(बलिया)।ब्लाक संसाधन केन्द्र, बाॅसडीह के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह मे राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल उच्च प्राथमिक विद्यालय पर्वतपुर के ग्यारह छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राएँ धन जी, श्रवण कुमार, मृत्युन्जय कुमार, धन जी यादव, मंजू, रम्भा, रमिता, बेबी, प्रियंका, रंजना एवं पूजा रहीं. सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सुबास गुप्ता ने परीक्षा में सफल छात्रों एवं विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया. इसके अतिरिक्त मिशन शिक्षण संवाद एवं गतिविधियाँ बलिया तथा राष्ट्र नायक चन्द्रशेखर मैराथन समिति के द्वारा भी बच्चों शैक्षिक सामग्री द्वारा सम्मानित किया गया.
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि विषम परिस्थितियों के बावजूद हमारे परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने अपनी सफलता का झण्डा बुलंद किया. उन्होंने विद्यालय के शिक्षक आशुतोष तोमर के कार्यों एवं शिक्षा में योगदान के लिए सराहना की.
समारोह को सम्बोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि बच्चों को शिक्षक पाठ्यक्रम के साथ – साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार करे.
समारोह में कृष्ण कुमार सिंह, कौशल सिंह, अब्दुल जलील, ओंकार पाण्डेय, उपेन्द्र सिंह, अनिता, सन्तोष चन्द्र तिवारी, बालेश्वर वर्मा, उमेश कुमार सिंह, जय सिंह, चन्द्रकांत पाठक, अजीत कुमार सिंह, निर्भय सिंह, सत्यनारायण वर्मा, सुनील गुप्ता, अरविंद कुमार, जयप्रकाश, नन्दलाल मौर्या आदि उपस्थित रहे.समारोह की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह एवं संचालन प्रदीप यादव ने किया. सहसमन्यवक एहसानुल हक अंसारी ने सभी आगन्तुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया.