कार्यशाला मे कचरा को उपयोगी बनाने व स्वच्छता के दिये गये टिप्स

Ghazipur_Kachara_Tips
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

गाजीपुर। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत कूड़ा प्रबन्धन, सोलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट, कूड़ा पृथक्करण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कचरा जो कि आज पूरे विश्व के लिए समस्या बना हुआ है. उसके निस्तारण के साथ यदि लोगों को रोजगार भी मिल जाये तो इससे अच्छा क्या हो सकता है. कचरा को सोना कैसे बनाया जा सकता है, इस विषय पर जनपद मे आज एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमे जिलाधिकारी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे. इस अवसर पर श्री निवासन ने कहा ये वो नाम है जो कचरा से कैसे रोजगार का निर्माण हो और कचरे को आम नागरिकों के माध्यम से ही कैसे निस्तारित किया जा सके, अर्थात कचरे को कैसेे सोना बनाया जा सके. इस पर करीब 25 वर्षों से काम कर रहे हैं. और कई शहरों को इन्होने कचरामुक्त करके उन्हें साफ शहरो में शामिल किया है. जहां कभी चारों तरफ कचरा ही कचरा नजर आता था. उस शहर की दशा बदल दी और वह जगह जहां कचरे का पहाड़ हुआ करता था. आज वह जगह पर्यटन स्थल है. यही नहीं हजारों महिलाओं और पुरूषों को इससे रोजगार भी मिला है. श्रीनिवासन के प्रयासों से एक ऐसी व्यवस्था बनी जिसमें आमजन जुड़े.श्री निवासन ने बताया कि कुछ ही ऐसा कचरा होता है, जिसका निस्तारण आम आदमी नहीं कर सकता. कुछ ही ऐसी वस्तु जैसे दवाइयों का पैकेट, थर्माकोल आदि करीब 15 ऐसी वस्तुएं हैं, जिसका निस्तारण नहीं किया जा सकता. बाकी कचरे को किसी न किसी रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, और उससे पैसा भी कमाया जा सकता है. अम्बिकापुर मे सैकड़ों लोग 6500 रुपये प्रतिमाह की कमाई इस कचरे से कर रहे हैं. यहीं नही करोड़ों की जमीन, जिस पर यह कचरा फैला हुआ था. इसके निस्तारण के साथ ही वह जमीन भी सरकार से मिली. जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि उसका शहर साफ एवं सुन्दर रहे. आज यहां जो कार्यशाला का आयोजन किया गया है. उसका उद्देश्य है कि शहर को कचरामुक्त बनाया जा सके. इसका उद्देश्य है कि कैसे कचरे को गोल्ड बनाया जा सकता है. इसमें सभी वर्गों के लोग हिस्सा ले रहे हैं और उम्मीद है कि जन्द से जल्द ही गाजीपुर कचरा मुक्त शहर होगा. इस कार्यशाला में सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, नगर पालिका चेयरमैन विनोद अग्रवाल, सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी, संजीव कुमार सिंह रोटेरियन, सरदार दर्शन सिंह, सिद्वार्थ राय, विजय कुमार वर्मा, अशोक अग्रहरि समेत ढेर सारे लोग मौजूद रहे.