एक पखवारे से लापता पुत्र को पाकर छलक पड़े आंसू

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

मिलते जुलते चेहरे वाले लड़के को अपना खोया पुत्र समझ पाल रहे दम्पति की टूटी उम्मीदें

बिल्थरारोड (बलिया)। गाजीपुर जिले के रामगढ़ कथपुरवा से डेढ़ माह पूर्व लापता हुए लड़के का समाचार पत्र में खबर प्रकाशित होने के बाद लड़के को आखिकार रविवार को असली माँ- बाप मिल ही गये. अपने इकलौते संतान मुसन राजभर को पाकर माँ और पिता के आँखो से ख़ुशी के आँसू निकल पड़े.
ज्ञात हो कि नगर के बीबीपुर मुहल्ला निवासी छेदी वर्मा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मूँगफली बेचकर परिवार का भरण पोषण करते है. तीन वर्ष का इनका लड़का अमर वर्मा जो मन्दबुद्धि व बंदर की शक्ल का था, बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन से ही लापता हो गया. जो पाये हुए लड़के के हमशक्ल था. छेदी ने काफी खोजबीन किया. कही पता नहीं चला. 15 दिन पूर्व एक आदमी द्वारा बताया गया कि आपके लड़के की तरह एक लड़का सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के बालूपुर में है. वहाँ छेदी वर्मा अपनी पत्नी को संग गये. लड़के को अपने पुत्र अमर वर्मा के रूप में पहचान कर घर लेकर आये. इसकी खबर व फोटो प्रकाशित होने के बाद समाचार पढ़ने पर गाजीपुर जिले के रामगढ़ कथपुरवा निवासी सूरज राजभर अपनी पत्नी प्रभावती को अपने पुत्र मुसन के होने की बात कही. इसके बाद गांव के 30-35 लोगो को लेकर रविवार को सुबह 10 बजे सीयर पुलिस चौकी पहुँचा. उसके बाद उभांव थाना गये. इसके बाद प्रभारी निरीक्षक जयचन्द भारती ने बीबीपुर निवासी छेदी वर्मा को लड़के के संग बुलाया गया. 15 दिन से पालन पोषण कर रहे. थाने पर छेदी उक्त लड़के को अपना लड़का अमर वर्मा का होने का दावा कर रहे थे. इसी बीच सूरज राजभर व उनकी पत्नी प्रभावती देवी अपना पुत्र मुसन राजभर के होने की बात कहते हुए उसका पुराना फोटो दिखाते हुए पैर पर चोट का निशान होने की बात कही. जाँच के उपरान्त निशान सही पाये जाने पर लड़के की पहचान मुसन राजभर के रूप में हुई. इसके बाद प्रभारी निरीक्षक उभांव ने लड़के को गाजीपुर जिले के रामगढ़ निवासी सूरज राजभर को उनके पुत्र मुसन के रूप में सौंप दिया. मुसन के पिता सूरज ने बताया की यह होली के दिन से लापता था. काफी खोजबींन किया पता नहीं चला. मुसन पाँच भाई बहनों का इकलौता भाई है.