हर्षोल्लास एवं बड़े ही धूमधाम से मनाया गया पृथ्वी दिवस

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रसड़ा (बलिया)| स्थानीय सन फ्लावर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पृथ्वी दिवस हर्षोल्लास एवं बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर एक गोष्ठी भी आयोजित की गयी. विद्यालय के  अध्यापकों समेत छात्र छात्राओं ने पृथ्वी के अस्तित्व की रक्षा के संकल्प लिया. इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने एकांकी पृथ्वी की सौगन्ध प्रस्तुत कर पृथ्वी के महत्व पर प्रकाश डाल कर खूब वाह वाही लूटी.

लोगों को कम से कम एक पौधे लगाने का संकल्प भी दोहराया. गोष्ठी में भाग लेते हुए दिनेश ने कहा की पृथ्वी बेहद सुन्दर एवं जीवनदायी ग्रह है. पृथ्वी सौर मण्डल का तीसरा ग्रह है. प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह के कहा की अर्थ दिवस अर्थात पृथ्वी दिवस हम वर्ष में एक बार मनाते है, यह उचित नहीं है, पृथ्वी दिवस को हम लोगों को प्रत्येक दिन मनाना चाहिये. पृथ्वी हमारी जीवनदायिनी के साथ साथ पशु पक्षियों जलीय जीवों का घरौंदा है. प्रबन्धक एनपी श्रीवास्तव ने कहा की प्रत्येक व्यक्ति को एक वृक्ष लगाना चाहिये. क्योकि दान पुण्य जप तप किया तीर्थ किया हजार, पौधरोपण नहीं किया तो सब जीवन है  बेकार. इस मौके पर नन्दलाल,  बालजीत, जमाल, अनिल, राघवेन्द्र, पूनम सिंह, आरती सिंह,  संगीता आदि लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन मृत्युंजय ओम प्रकाश एवं रीना ने किया.