चंद्रशेखर जयंती पर छात्रवृति परीक्षा एक्सीलेंसी अवार्ड विजेता सम्मानित

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रसड़ा (बलिया) | देवस्थली विद्यापीठ में संस्थापक पूर्व प्रधानमन्त्री चंद्रशेखर जी 91वी जयन्ती सादगी के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर छात्रवृति परीक्षा शेखर एक्सीलेंसी अवार्ड में चयनित प्रतिभागियो को स्मृति चिन्ह देकर समानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि गौरीशंकर सिंह प्रधान सहित प्रधानाचार्य पीसी श्रीवास्तव व अन्य अतिथियों ने चंद्रशेखर जी आदमकद प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं पुष्प अर्पित कर किया.

छात्र अर्चिता, अनुष्का, प्रणव एवं रितिक रोशन आदि ने चन्द्रशेखर जी जीवन दर्शन एवम विचारों पर विस्तृत प्रकाश डाला. प्रोजेक्टर के माध्यम से भी चन्द्रशेखर जी द्वारा लोकसभा में दिए गए एक व्याख्यायन भी प्रस्तुत किया गया.

बतौर मुख्य अतिथि गौरीशंकर सिंह ने शेखर एक्सीलेंसी एवार्ड में चयनित 36 प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित करते हुए कहा कि इन छात्रों को विद्यालय द्वारा निशुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी. प्रधानाचार्य पीसी श्रीवास्तव ने चन्द्रशेखर के जीवनी पर प्रकाश डालते हुये कहा कि उनके  आदर्शो पर चलकर ही व्यक्ति का समाज एवं देश का विकास किया जा सकता है. धीरेन्द्र सिंह,  डीएस सिंह, बीके सिंह, डीके यादव, अनिता सिंह, एसके सिंह, पंकज गिरी, बृजेश तिवारी, संतोष शर्मा, एमपी वर्मा आदि शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा. तकनीकी सहयोग बासुकीनाथ पाण्डेय एवं केवल श्रीवास्तव ने किया. संचालन आशुतोष सिंह ने किया.