बलिया में चुनाव व्‍यय प्रेक्षक रहे शमशेर अली पर बिहार में फायरिंग, ड्राइवर की मौत

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

छपरा। अभी हाल ही में संम्पन हुए विधान सभा चुनाव के लिए बलिया जिले के तीन विधान सभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त व्‍यय प्रेक्षक शमशेर अली के वाहन पर बिहार के गौरा थाना क्षेत्र के सलीमा पुर में शनिवार की देर शाम अज्ञात अपराधियो द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की सूचनाएं मिल रही हैं. जिसमें चालक की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, वहीं अली बुरी तरह जख्मी बताए जा रहे हैं. उन्‍हें गम्भीर अवस्था में ही छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पुलिस सुरक्षा में पटना पीएमसीएच भेज दिया गया है.

अली आरा जिले के निवासी एवं आयकर पदाधिकारी हैं, जो उत्तर प्रदेश के बेल्थरारोड, रसड़ा एवं सिकंदरपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा व्‍यय प्रेक्षक प्रतिनियुक्त थे. वह बलिया से अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए मढ़ौरा गए थे. वहां से लौटने के क्रम में गौरा थाना क्षेत्र के सलिमापुर के नजदीक अज्ञात अपराधियों ने उनकी गाड़ी रोक कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें उनके चालक की मौत गोली लगने से घटनास्थल पर ही हो गई. व्‍यय प्रेक्षक को भी कई गोलियां लगी हैं, जिनका इलाज पटना में चल रहा है.

घटना की सूचना मिलते ही सारण पुलिस अधीक्षक एवं डीआईजी सारण, डीएम सदर अस्पताल पहुंच कर जायजा लिए. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है. वही सारण डीआईजी अजित राय ने बताया कि अपराधी की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी. इस घटना को लेकर मढौरा थाना क्षेत्र सहित आसपास के थाना क्षेत्रों के अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ इस घटना को लेकर बिहार पुलिस प्रशासन की कार्य शैली पर भी कई तरह के सवाल सवाल उठने लगे हैं.