चैत्र नवरात्रि : जगमगाया मां कष्टहरणी का दरबार, उमड़ी भीड़

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

कष्टहरणी धाम से विकास राय

बुधवार को नवरात्र के पहले दिन मां कष्टहरणी धाम करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर में इस समय रात्रिकालीन भीड़ की स्थिति अपने आप यह बयां करने के लिए पर्याप्त है कि जन जन में मां कष्ट हरणी के प्रति कितनी अपार श्रद्धा है और अपनी ममता मयी मां पर कितना अटूट भरोसा है. शायद ही इस समय पूरे भारत में कहीं किसी भी मंदिर पर इतनी श्रद्धालु महिलाएं देखने को मिले. इसे भी पढ़ें  – मां कष्टहरणी के भक्त लक्ष्मण ने की थी लखनेश्वरडीह की स्थापना 

यह सभी श्रद्धालु महिलाएं अपने अपने घरों से दूर बिना किसी अभिभावक की मौजूदगी में हजारों हजार की संख्या में उपस्थित हो कर  मां कष्ट हरणी के सहारे मां के देवी गीत पचरा, संगीत एवं नृत्य के बल पर पूरी रात बैठ कर और जागरण करते हुए ब्यतीत करेंगी. इस समय मां के परिसर में पचरा के बोल सुनाई दे रहा है. निबिया की डारी मईया लावेली झुलुववा हो की झूली झूली ना. मईया मोरी गावे ली गितिया हो की झूली झूली ना. पूरा कष्ट हरणी धाम  परिसर ठसा ठस भरा है. इसे भी पढ़ें – अयोध्या से बक्सर जाते वक्त राम ने किया कष्टहरणी का दर्शन 

तिल भर भी जगह नहीं है कहीं पर. आज प्रथम दिवस पर लगभग पांच हजार से भी ज्यादा अखण्ड दीपक मंदिर में यत्र तत्र  सर्वत्र जलाये गये हैं. ऐसा लग रहा है कि जैसे मां के धाम में दीपावली मनाई जा रही हो. मां के धाम के पुजारी हरिद्वार पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, महेश्वर पाण्डेय एवं किशुन देव उपाध्याय ने भी इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि आज की भारी भीड़ ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड दिए हैं. इसे भी पढ़ें – दैहिक-दैविक-भौतिक सब ताप हरती हैं मां कष्टहरणी