सपा अध्यक्ष के खिलाफ साजिश रची गई – रामगोविंद चौधरी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बांसडीह (बलिया)। बांसडीह विधानसभा के सपा कांग्रेस संयुक्त विधायक व पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी के बांसडीह प्रथम आगमन पर बांसडीह स्थित सपा कार्यालय पर ब्लाक के कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का स्वागत फूल मालाओं से किया. अपने स्वागत से अभिभूत रामगोविंद चौधरी ने कहा कि जब तक जीवित रहूंगा बांसडीह के कार्यकर्ताओं के मान सम्मान पर कभी आंच नहीं आने दूंगा. 

जो लोग मुझे वोट दिए  हैं उनका तो विधायक हूं ही और जो नहीं दिए हैं, उनका भी मैं विधायक हूं निः संकोच आप हमारे पास आएं. हम आपके साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारियों में हिम्मत नहीं है कि आप को छू दे. रामगोविंद चौधरी आपके साथ है. सरकार किसी की भी हो, जो रामगोविंद चौधरी चाहेंगे वही होगा. आपकी बात उत्तर प्रदेश की विधानसभा में रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप किसी उलझियेगा मत और जो आपसे उलझे उसे छोड़ियेगा मत. मैं आपके साथ हमेशा रहूंगा और आपके सम्मान को ठेस नहीं पहुचने दूंगा. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बारे में कहा कि उनके खिलाफ साजिश रची गई और वे ताकतें अपने मंसूबों में कामयाब हो गईं. लेकिन उन ताकतों को हम लोग चलने नहीं देंगे.

बैठक में जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन अशोक पाठक, सच्चितानंद तिवारी, रघुबर मिश्रा, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, कौशल पांडेय, रजनीश पांडेय, प्रतुल कुमार ओझा, राकेश तिवारी छोटे, मिंटू मिश्र, सुरेंद्र तिवारी, डॉ. मसूद अहमद, मोला, अवनीश पांडेय, राणा प्रताप सिंह, नमी सिंह, छितेस्वर सिंह, यदुनाथ सिंह, छोटू सिंह, नन्द लाल यादव आदि रहे. बैठक की अध्य़क्षता सपा के विधानसभा इकाई अध्यक्ष हरेंद्र सिंह व संचालन हीरालाल वर्मा ने किया.