आग लगाने वालों में ही कुछ लोग आग बुझाने वाले भी तो है – रसड़ा विधायक

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रसड़ा (बलिया)| स्थानीय गांधी पार्क के मैदान में मंगलवार की रात संयुक्त व्यापार समिति के तत्वावधान में व्यापारियो ने विधायक उमाशंकर सिंह का सम्मान समारोह आयोजित किया. विभिन्न वर्ग के व्यापारियों ने विधायक को माल्यापर्ण कर अंगबस्त्रम एवं विभिन्न प्रकार के स्मृति चिन्हों  से सम्मानित किया.

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक उमाशंकर सिंह ने भारत माता के तैल चित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर किया. स्वर्णकार, बर्नवाल, जायसवाल, साहू, मद्धेशिया, मल्लाह, धोबी, राइनी समाज के लोगों ने माल्यापर्ण कर अंगबस्त्रम, चांदी का मुकुट, तलवार तथा अनेक स्मृति चिन्हों देकर समानित किया.

विधायक सिंह ने चुनाव के दिन हॉस्पिटल कॉम्प्लेक्स में भीषण अगलगी में जान की बाजी लगाकर कई दुकानों को जलने से बचाने वाले युवकों रामू साहनी, जहांगीर, अविनाश सोनी, सरवन कुमार गुप्ता, सज्जाद, नौशाद, मन्नू बाबा, मोनू को प्रशस्ति पत्र एवं अटैची देकर सम्मानित किया. उन्होंने  इन युवाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि क्षेत्र में आग लगाने वालों में कुछ लोग आग बुझाने वाले भी तो है. व्यापारियों को आश्वस्त किया कि मेरे रहते कभी भी कोई व्यापारी के साथ अनैतिक कार्य नहीं कर पाएगा. व्यापारी की कोई जाति-मजहब नहीं होता है.

कहा कि मैंने  विकास में रसड़ा की पहचान बनाई है. रसड़ा को इतनी ऊंचाई पर ले जाऊंगा कि आप कल्पना भी नहीं किए होंगे. रसड़ा में गंगा जमुनी की संस्कृति एवं आपसी सैहार्द किसी को भी बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जायेगी. कहा कि मै विरोधियों को भी गले लगाता हूं. जब तक मेरे ऊपर श्रीनाथ बाबा एवं रोशन शाह तथा  आप सब का आशीर्वाद रहेगा, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा. जब तक जिन्दा हूं अपने कर्तव्यों एवं सिद्धांतों से पीछे नहीं हटूंगा. समानित करने वालो में अशोक कुमार साहू, भुवालजी, सुरेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, प्रवीण जी अग्रवाल, महाबीर जी बर्नवाल, रमेश चन्द साहू, डॉ विवेकानन्द, भुलन जी अग्रवाल, रामदुलारे स्वर्णकार, छोटेलाल वर्मा, सन्तलाल, जन सेवा संस्थान के जयदीप आदि ने विभिन्न स्मृति  चिन्हों से अलंकृत किया.

विधायक ने बहुत जल्द भव्य होली मिलन समारोह आयोजित करने की जानकारी दी. आयोजको को जगह  एवं तिथि घोषित करने को कहा. इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह,  बीरबल राम, नुरुल बशर अंसारी, राकेश सिंह पिन्टू, निर्भय सिंह, जफ़र अहमद, आशुतोष पाण्डेय,  अखिलेश वर्मा  आदि उपस्थित रहे. गायक लोकगीत गायक श्रीभगवान ने अपने गीत एवं शायर शौकत वाजदी ने अपनी शायरी के द्वारा मनोरंजन कराया. अध्यक्षता रामचन्द्र जायसवाल तथा संचालन दयाशंकर विद्यार्थी ने किया.