जयप्रकाशनगर में नकल विहीन परीक्षा की ‘अग्नि परीक्षा’

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

जयप्रकाशनगर (बलिया) से लवकुश सिंह

चुनाव और होली के संपंन होने के बाद आज से हाईस्‍कूल और इंटर के बोर्ड परीक्षा का समर शुरू होने जा रहा है. प्रशासन और विद्यालयों में तैनात शिक्षक इस परीक्षा में सख्‍ती से निबटने के लिए भले ही तैयार हैं, किंतु परीक्षा शुरू होने से पहले ही हर जगह कक्ष निरीक्षकों के अभाव की वही पूरानी कहानी सामने है.

बता दें कि स्‍थानीय ग्राम में राजकीय बालिका इंटर कालेज और जयप्रकाश इंटर कालेज सेवाश्रम दोनों को परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यहां राजकीय बालिका इंटर कालेज में जहां हाईस्‍कूल में 668 व इंटर में 527 परीक्षार्थी शामिल होंगे, वहीं जयप्रकाश इंटर कालेज में हाईस्‍कूल के 437 व इंटर के 483 परीक्षार्थी शामिल होंगे. अब दोनों विद्यालयों में तैनात शिक्षक-शिक्षिकाओं पर नजर डालें तो जीजीआईसी में प्रधानाचार्या सहित मात्र चार शिक्षिकाओं की ही तैनाती लंबे समय से है. इन्‍हीं चार पर हाईस्‍कूल व इंटर के कुल 1195 परीक्षार्थियों की जिम्‍मेदारी है, वहीं जयप्रकाश इंटर कालेज सेवाश्रम का भी वही हाल है. यहां भी प्रधानाचार्य सहित कुल चार ही शिक्षक तैनात हैं, जहां हाईस्‍कूल व इंटर के कुल 920 परीक्षार्थियों की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. बड़ा सवाल यह कि दोनों ही परीक्षा केंद्रों पर यदि समय रहते पर्याप्त कक्ष निरीक्षकों की तैनाती नहीं होती, तो यहां परीक्षा नकल विहिन व शांतिपूर्ण कैसे संपंन होंगी?

जीजीआईसी में पर्याप्त कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की मांग हमने की है. संभव है सभी संबंधिंत ऊपर के लोग इससे पूरी तरह अवगत हैं. हमारी मंशा यहां पूरी तरह नकल विहिन परीक्षा संपंन कराने की है. इसमें स्‍थानीय लोगों से भी सहयोग की अपेक्षा है, ताकि परीक्षा की शुचिता बनी रहे. इस केंद्र पर छात्राओं की संख्‍या ज्‍यादा होने के चलते, हमने यहां के लिए पर्याप्त पुलिस प्रशासन की भी मांग की है, ताकि परीक्षा का संचालन शांतिपूर्ण हो सके  – अंजनी कुमारी, प्रधानाचार्या (केंद्र व्‍यवस्‍थापक) जीजीआईसी, जयप्रकाशनगर

कक्ष निरीक्षकों का अभाव ही यहां बड़ी समस्‍या है. यदि समय से पर्याप्त कक्ष निरीक्षक नहीं भेजे जाते, तो यहां शांतिपूर्ण परीक्षा संपंन कराने में बहुत सी समस्‍याओं का सामना करना पड़ेगा. वैसे हम अपने केंद्र पर हर स्‍तर से परीक्षा में अशांति फलाने वालों से सख्‍ती से निबटने की पूरी तैयारी कर चुके हैं. नकल विहिन परीक्षा संपंन कराना ही मेरी जिम्‍मेदारी है. किसी भी तरह की कोताही करने वालों को बख्‍शा नहीं जाएगा –सुनीत कुमार उपध्‍याय, केंद्र व्‍यवस्‍थापक, जेपी इंटर कालेज सेवाश्रम, जयप्रकाशनगर