उपलब्धियों पर निशीथ व अनिल को बधाई देने वालों का तांता

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। बेसिक शिक्षा परिषद में मेधा की कमी नहीं है. शिक्षक हों या फिर बच्चें, एक से बढ़कर एक मेधावी है. इसे सच साबित कर दिखाया है सहायक अध्यापक निशीथ कुमार सिंह व अनिल कुमार सिंह ने. विभाग का नाम ऊंचा करने वाले इन शिक्षकों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

आजमगढ़ जनपद के कलीचाबाद निवासी डॉ. राणा प्रताप सिंह के पुत्र निशीथ कुमार सिंह का चयन सहायक प्राध्यापक (बीएड) शिक्षा के पद पर हुआ है. फिलहाल निशीथ जिले के रेवती ब्लॉक में उच्च प्राथमिक विद्यालय कुशहर पर सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं. कर्मठ एवं व्यवहार कुशल अध्यापक निशीथ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं कुछ मित्रों को देते हैं.

वहीं, हल्दी निवासी अनिल कुमार सिंह पुत्र हरिकिशोर सिंह का चयन उप्र लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित लोवर पीसीएस-2013 में मार्केटिंग इंस्पेक्टर के पद पर हुआ था, जो रेवती ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय उदहां में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं. इनकी ज्वाइनिंग होली बाद होनी है, जबकि इनका चचेरा भाई व उप्रावि हल्दी के प्रधानाध्यापक अजेय किशोर सिंह का पुत्र आलोक कुमार सिंह ने आबकारी इंस्पेक्टर के पद पर कार्यभार सम्भाल लिया है. अनिल व आलोक का चयन एक ही साथ हुआ था. विभाग के दो शिक्षकों की ऊंची उड़ान पर खेल शिक्षक रेवती गिरीश कुमार,  प्रधानाध्यापक अब्दुल हन्नान, निर्भय नारायण सिंह इत्यादि ने बधाई दी है.