हर्बल खोज रहे लोग, केमिकल रंगों से पटा बाजार

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

लवकुश सिंह

अब होली के त्योहार पर आम जन मानस भी जागरूक होता जा रहा है. अब सभी लोग रसायनिक रंगों से परहेज करना करना चाहते हैं और उसके स्‍थान पर हर्बल प्राकृतिक रंगों से होली मनाना चाहते हैं, किंतु उन्‍हें बाजारों में हर्बल रंग ढ़ूंढ़ें नहीं मिल रहा है. लगभग बाजारों में केमिकल रंगों की ही भरमार है. दरअसल लगातार केमिकल रंगों से होली खेलने वाले लोगों को यह पता चल गया है कि उससे कितना नुकसान होता है. हालांकि, बच्चों को अभी हर्बल रंगों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. वह अभी भी अधिकांश केमिकल के रंगों का ही इस्तेमाल कर रहे हैं, जो हर दृष्टिकोण से घातक है.

इस तरह नुकसान पहुंचाते हैं रासायनिक रंग

केमिकल युक्त रंग शरीर में लग जाता तो वह त्वचा को शुष्क कर देता है. जिससे त्वचा चटखने लगती है. इससे एलर्जी हो जाती है. चेहरे व शरीर पर लाल दाने पड़ जाते हैं. आंखों में रासायनिक रंग चला जाए तो रोशनी जाने का खतरा रहता है. मुंह में रंग जाने पर छाले पड़ जाते हैं -डॉ. पवन सिंह (सीएचसी जयप्रकाशनगर)

केमिकल और सैंथेटिक रंगों से नुकसान

  • हरे रंग में कॉपर सल्फेट होता है, जो एलर्जी और अंधापन का कारक है.
  • काले रंग से गुर्दों को नुकसान पहुंचता है.
  • लाल रंग में मरक्यूरिक ऑक्साइड होता है, इससे त्वचा का कैंसर होने खतरा रहता है.
  • सिल्वर रंग में एलमूनियम ब्रोमाइड है, जो त्वचा कैंसर का कारक है.
  • बैंगनी रंग में कोमियन आथोडाइड होता है, इससे स्किन की एलर्जी और अस्थमा होने का खतरा रहता है.
  • पीले रंग में ओरमिन होता है, जो स्किन एलर्जी करता है.
  • चमकीले रंगों में सीसा होता है इससे स्किन डैमेज होती है.
  • होली पर जरूरी है यह सावधानी

क्या क्या एहतियात बरतें 

  • होली खेलने से पहले चेहरे, हाथों, बालों, पैरों पर सरसों का तेल, नारियल या लोशन को शरीर पर लगाए, जो केमिकल रंगों से बचाता है और होली के बाद रंग उतरने में आसानी होती है.
  • यदि आंखों में कलर चला जाए तो उसे पानी से धो देना चाहिए और उसमें गुलाब जल डाल दें, आंखों को रंगड़े मत.
  • त्वचा से रंग उतारने से पहले आधा घंटा मुल्तानी मिट्टी लगानी चाहिए. त्वचा से गहरे रंग उतारने के लिए एक कप दही में दो चम्मच नींबू पानी डालकर लगाएं.
  • शरीर पर रंग उतारने के लिए पेट्रोल, मिट्टी का तेल और स्प्रिट इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, ये त्वचा तो ड्राई कर देते हैं.

इस तरह बनाएं प्राकृतिक व हर्बल रंग

  • चंदन, सिंदूर, गुड़हल से मिलाकर लाल रंग बनाया जा सकता है
  • मेहंदी, पालक, धनिया, हरी पत्तियों से मिलाकर हरा रंग बना सकते हैं.
  • हल्दी, बेसन को मिक्स कर पीला रंग घर में तैयार हो जाता है.
  • नीले गुड़हल और जेकेरेंडा से मिलाकर नीला रंग तैयार कर सकते हैं.
  • लाल, हरा, पीला और नीले रंगों की मात्रा बढ़ाने के लिए उसमें आटा मिलाया जा सकता है.