बैरिया विधायक ने किया वृद्धों के लिए विशेष न्यायालय का उद्घाटन
बुजुर्गों को मिलेगा त्वरित न्याय
बैरिया (बलिया) से वीरेंद्र नाथ मिश्र
वृद्धों के लिए विशेष न्यायालय का उद्घाटन मंगलवार को बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह ने तहसील परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के बाद फीता काटकर किया. इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बैरिया सुरेश पाल, क्षेत्राधिकारी बैरिया चन्द्रकेश सिंह, तहसीलदार शिवसागर दुबे, अधिवक्ता मिथलेश सिंह के अलावा दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता व अधिवक्ता और राजस्व कर्मी मौजूद थे.



इस अवसर पर अपने सम्बोधन में विधायक ने कहा कि वृद्ध माता-पिता को उनके पुत्र, पुत्र वधु अथवा परिवार के लोग किसी तरह की समस्या या भरण-पोषण में दिक्कत पैदा करते है तो वह इस न्यायालय में अपनी अर्जी दे सकते हैं. उन्हें त्वरित न्याय उपलब्ध होगा. ज्ञात हो कि इस न्यायालय के अध्यक्ष उपजिलाधिकारी व सचिव अधिवक्ता मिथलेश सिंह नियुक्त किए गए हैं.