ट्रक पर ठूंस ठूंस लादे गए थे डेढ़ दर्जन गोवंश, युवकों ने धर दबोचा

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया (बलिया) से वीरेंद्र नाथ मिश्र

वध के लिए ट्रक में लाद कर मांझी के जयप्रभा सेतु के रास्ते जा रहे ट्रक को सोमवार की सुबह कर्ण छ्परा के युवकों ने धर दबोचा. जय प्रभा सेतु के पास ट्रक को पकड़ कर युवकों ने चांददियर पुलिस के हवाले कर दिया.

ट्रक को पुलिस बैरिया थाने ले आई. उक्त ट्रक में 18 बैल ठूंस ठूंस कर लादे गए थे. उसमे एक बैल मरणासन्न हो चुका था. पुलिस ने ट्रक मालिक व अज्ञात चालक व अज्ञात तस्करों के खिलाफ गोवध अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर, ट्रक को जब्त कर लिया है. वहीं बैलो का मेडिकल कराकर ग्रामीणों के सुपुर्दगी मे दे दिया है.

उल्लेखनीय है कि कर्ण छपरा निवासी समाज सेवी दुर्गविजय सिंह झलन अपने कुछ मित्रों के साथ अपने गांव से सुबह टहलते हुए जयप्रभा सेतु के पास पहुंचे थे. तभी बैरिया की तरफ से एक ट्रक काफी तेजी से आता दिखाई दिया. सड़क पर अवरुद्ध खड़ा कर युवकों ने ट्रक रुकवाया. ट्रक रुकते ही चालक व उसमे बैठे पशु तस्कर ट्रक छोड़कर फरार हो गए.

युवकों ने ट्रक पर चढ़ कर देखा तो उसमे 18 बैल ठूंस ठूंस कर भरे हुए थे. युवकों ने इसकी सूचना चौकी इंचार्ज सूरज सिंह को दिया. चौकी इंचार्ज मौके पर पंहुच कर ट्रक को थाने ले आए.
एसएचओ सजंय त्रिपाठी ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है. जांचोपरान्त सम्बन्धितों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. आए दिन मांझी घाट के रास्ते गोवंशो की तस्करी का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.