रोमांचक मुकाबले में टीम बाजिदपुर ने टीम रामपुर कोड़रहा को शिकस्त दिया

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया (बलिया) से वीरेंद्र नाथ मिश्र

खेल को खेल की भावना व सच्ची लगन से खेलना ही खिलाड़ी का अहम कर्तव्य होता है. खेल के माध्यम से रोजगार की असीम सम्भवना है. अगर खेल में कोई खिलाड़ी निकल गया तो उससे परिवार, गांव और क्षेत्र का नाम रोशन होता है. उक्त उद्गार है दलन छपरा के प्रधान पद के प्रत्याशी सुशील पाण्डेय के है. सुशील पाण्डेय रविवार की रात दलन छपरा दलित बस्ती में आयोजित रात्रिकालिन कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे.

सुशील पाण्डेय ने कहा कि खेल को सरकार भी प्रोत्साहित कर रही है. साथ ही सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त का भी खेल के प्रति साकारात्मक सोच है. उन्होंने क्षेत्र के युवाओं को खेल के प्रति कई उदाहरण देकर प्रेरित किया.

फाइनल कबड्डी मैच में रामपुर कोड़रहा के कप्तान श्रवण यादव ने टॉस जीत कर पाली का शुभारम्भ किया. बीस बीस मिनट की पाली में बाजिदपुर के कप्तान मुकेश सिंह ने रामपुर कोड़रहा की टीम को शिकस्त देकर 47 अंक बनाकर अपनी टीम की जीत दर्ज करवाई. वही उपविजेता टीम ने मात्र 37 अंक बनाए.

विजेता और उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि ने शील्ड प्रदान किया. बेस्ट रीडर के लिए बाजिदपुर टीम के खिलाड़ी छोटू सिंह को सम्मानित किए गए. रामपुर कोड़रहा के खिलाड़ी मुन्नन यादव को बेस्ट डिफेण्डर का खिताब दिया गया. मैच काफी रोमांचक रहा. रेफरी की भूमिका राजकुमार पासवान व सूरज पासवान ने अदा की.

ओयाजक सियाराम ने आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया. मैच के दौरान रवीन्द्र पासवान, रोहित पासवान, दीपक पासवान, अमित पासवान, चुनमुन गुप्ता, शम्भू पासवान, सुमित पासवान, रितेश पासवान, शिवम पाण्डेय आदि मौजूद रहे. खेल का का उद्घोष पुनीत पासवान ने किया.