Covid19 – बलिया में 52 तो यूपी में 5,208 नए केस सामने आए

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सेंट्रल डेस्क

सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक बलिया जिले में 52 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. वहीं 33 संक्रमितों को स्वस्थ घोषित किया गया. कोरोना वायरस के संक्रमण से जिले में अब तक 58 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. इन नये मामलों की पुष्टि के बाद जिले में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 667 हो गई है.

इसमें 40 मरीजों का इलाज एल-वन अस्पताल फेफना में चल रहा है. तीन संक्रमित मरीजों को जेल आईसोलेशन तथा 586 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. 41 मरीजों का उपचार गैर जनपदों के कोविड अस्पतालों में चल रहा है. जिले में लगातार बढ़ते संक्रमण की वजह से अब तक 4,701 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 3,967 मरीज स्वस्थ घोषित किये जा चुके हैं.

उधर पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,208 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता कल्याण सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में उनको इलाज के लिए ले जाया गया है. प्रदेश के कई मंत्री और विधायक इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. संक्रमण के बाद कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण और चेतन चौहान का निधन हो चुका है.

इसी क्रम में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.

कोरोना पॉजिटिव 17 सांसदों में 12 भाजपा के

सोमवार को संसद के मानसून सत्र का पहला दिन था. इसमें बहस का विषय भी कोरोना महामारी ही था और इसी दौरान पता चला कि भाजपा सांसद और जानी मानी वकील मीनाक्षी लेखी सहित कुल 17 सांसद स्‍वयं कोरोना पॉजिटिव हैं. इनमें से 12 तो अकेले भाजपा के ही हैं. कोरोना संक्रमित सांसदों में अनंत कुमार हेगड़े और प्रवेश साहिब सिंह वर्मा भी शामिल हैं. भाजपा के कुल 12 सांसद कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें शिवसेना, डीएमके और वाईआरएससी के भी सांसद कोरोना संक्रमित हैं. कोरोना संकट के बीच इस बार के मानसून सत्र में सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए थे. सत्र शुरू होने से पहले सांसदों का कोरोना टेस्ट किया गया था. इनमें से अभी तक 17 सांसदों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. सांसदों तथा कर्मचारियों समेत 4,000 से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई है. कोरोना टेस्ट का इंतजाम 13 और 14 अगस्त को संसद परिसर में ही किया गया था. मानसून सत्र शुरू हुआ है, जो कि 18 दिनों तक चलेगा.

इन सांसदों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव

  • मीनाक्षी लेखी (भाजपा)
  • प्रवेश साहिब सिंह (भाजपा)
  • सत्यपाल सिंह (भाजपा)
  • सुखबीर सिंह (भाजपा)
  • सुकांता मजूमदार (भाजपा)
  • अनंत हेगड़े (भाजपा)
  • जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (भाजपा)
  • रामशंकर कठेरिया (भाजपा)
  • प्रताप राव पाटिल (भाजपा)
  • विद्युत बरन महतो (भाजपा)
  • प्रधान बरुआ (भाजपा)
  • रोडमल नागर (भाजपा)
  • हनुमान बेनीवाल (आरएलपी)
  • जी माधवी (वाईआरएससी)
  • प्रताप राव जाधव (शिवसेना)
  • एन रेडेप्पा (वाईआरएससी)
  • सेल्वम जी (डीएमके)