भाजपा की ई- बुक ‘सेवा ही संगठन है’ का वर्चुअल विमोचन अनिल राजभर ने किया

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया से पंकज सिंह जुगनू

भारतीय जनता पार्टी बलिया की ओर से लॉकडाउन के दौरान की गई जनसेवा पर आधारित “सेवा ही संगठन है” ई- बुक का प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने वर्चुअल विमोचन किया. जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर मुख्य अतिथि के रूप में एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम सोनकर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रही.

जिला भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के बीच लाखों पैकेट भोजन और राशन सामग्री तथा फेसकवर, सैनिटाइजर वितरित किए गए. पीएम केयर्स फंड में करीब बीस लाख रुपये जमा करवाए गए. “सेवा ही संगठन है” ई बुक का विमोचन करते हुए प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बलिया या उत्तर प्रदेश में ही नहीं, बल्कि संपूर्ण भारत में इस महामारी के दौरान परेशान, हैरान, दुखी, गरीब, मजदूर, किसान जरूरतमंदों की सेवा कर एक अतुलनीय मिसाल कायम की है. विपक्ष जहां एक ओर राजनीति करती नजर आई.

ई बुक भविष्य में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं देश दुनिया के लिए प्रेरणा के रूप में काम करेगी. भारतीय जनता पार्टी केवल सत्ता के लिए ही नहीं, वरन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सिद्धांत को अमल करते हुए अंतिम छोर पर बैठे वंचित, शोषित व्यक्तियों तक उनकी जरूरतों को पूरा करने में लगे रहने का कार्य करते रहे.

मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम सोनकर ने आगामी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वे जन्मदिन को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी 14 सितंबर से 20 सितंबर को “सेवा सप्ताह” के रूप में मनाएगी. इस दौरान 70 दिव्यांगो को उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. 70 कार्यकर्ताओं द्वारा ब्लड/ प्लाज़्मा दान किया जाएगा. 70 अनुसूचित बस्तियों एवं अस्पतालों में फल वितरित किए जाएंगे. 70 जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. 70 जगहों पर पौधे लगाए जाएंगे तथा 70 जगहों पर कोविड -19 से संबंधित स्लाइड्स चलाए जाएंगे.

इसके साथ ही साथ 25 सितंबर को बूथ स्तर पर पंडित दीनदयाल जयंती एवं 26 से 28 सितम्बर के मध्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित व्याख्यानशाला आयोजित होंगे. इसके अतिरिक्त 29 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “आत्मनिर्भर भारत” पैकेज के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं पर आधारित वेबिनार आयोजित होंगे.

2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. बैठक में प्रमुख रूप उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल, प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, विधायक संजय यादव, विजय बहादुर सिंह, आलोक शुक्ल, सुरेंद्र सिंह, संजीव डम्पू, कृष्णा पाण्डेय, अरुण सिंह बन्टू, दिलीप गुप्ता, संतोष सिंह, सतवीर सिंह, अशोक यादव, रणजीत कुशवाहा, आरकेश दुबे, जयप्रकाश जायसवाल, नारद सिंह, पीयूष चौबे, अंकुर उपाध्याय, सुनील गुप्ता, पंकज सिंह, प्रमोद सिंह, नितेश सिंह आदि मौजूद थे. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू व संचालन महामंत्री आलोक शुक्ल ने किया.