समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। समाजवादी पार्टी के जनपदीय फ्रंटल (प्रकोष्ठ) संगठनों के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा शुक्रवार को हुई. पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित एक सादे समारोह में जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की उपस्थिति में पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय ‘कान्हजी’ ने नव नियुक्त पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की. इस दौरान सभी का बारी-बारी से परिचय भी कराया गया. जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने सभी पदाधिकारियों को माला पहना कर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया.

समारोह को संबोधित करते हुए राजमंगल यादव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति के आधार पर आप लोगों को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दे कर मुझे खुशी की अनुभूति हो रही है. मुझे विश्वास है कि जिस उम्मीद और विश्वास से आप सबको यह नई जिम्मेदारी दी गई है, उस उम्मीद पर आप लोग खरे उतरेंगे और आने वाले 2022 के विधान सभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगाकर समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनवाएंगे. इसके लिए सब को गांव -गांव में जाकर समाजवादी के नीतियों और सिद्धांतों को जन-जन में बताना होगा. साथ ही समाजवादी सरकार में कराए गए जनहित के कार्यों को बताना है.

जिलाध्यक्ष ने सभी को शुभकामना देने के साथ निवेदन किया कि आज ही से 2022 की तैयारी में आप लोग लग जाइये. नवनियुक्त समस्त विधानसभा इकाई अध्यक्षों की तरफ से बोलते हुए बलिया नगर इकाई के अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष के साथ ही साथ प्रदेश एव राष्ट्रीय नेतृत्व को भी धन्यवाद ज्ञापित किया और विश्वास दिलाया कि हम सभी विधानसभा इकाई अध्यक्ष अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक-एक व्यक्ति को पार्टी से जोड़ने का पुरजोर प्रयास करेंगे. जिससे समाजवादी पार्टी हम सभी के क्षेत्र में नंबर एक रहे. राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त लोकगीत गायक परशुराम यादव का विशेष स्वागत पार्टी की तरफ से हुआ. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव एव संचालन सुशील कुमार पाण्डेय “कान्ह जी” ने किया

पदाधिकारियों की सूची

विधान सभा अध्यक्ष गण

  • रामजी यादव – सिकन्दरपुर
  • राज प्रताप यादव-बैरिया
  • अजय यादव-बलिया नगर
  • हरेंद्र सिंह-बांसडीह
  • दिनेश सिंह उर्फ दिनेश यादव – फेफना
  • विजय शंकर यादव – रसड़ा
  • इरफान अहमद – बेल्थरा रोड

जिला प्रकोष्ठ

  • मतलूब अख्तर – अध्यक्ष, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा
  • डा. आनन्द कुमार यादव – अध्यक्ष, समाजवादी शिक्षक सभा
  • (श्रीमती) सुशील राजभर – अध्यक्ष समाजवादी महिला सभा
  • पुनीता सिंह सोनी – महासचिव समाजवादी महिला सभा
  • विजय बहादुर सिंह (अधिवक्ता) – अध्यक्ष अधिवक्ता सभा
  • जगमोहन निषादवंशी – अध्यक्ष, समाजवादी मजदूर/श्रमिक सभा
  • अरविन्द बाल्मीकि – अध्यक्ष, समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ
  • शामू ठाकुर – अध्यक्ष, समाजवादी पिक्षड़ा वर्ग प्रकोष्ठ
  • रिट. सूबेदार विश्वनाथ यादव – अध्यक्ष, समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ
  • राम भरोसे यादव – अध्यक्ष समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ
  • मनोज सिंह – महासचिव, समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ
  • प्रभुनाथ यादव – अध्यक्ष, समाजवादी युवजन परिषद
  • आशुतोष ओझा – अध्यक्ष, समाजवादी लोहिया वाहिनी
  • अनिकेत साहनी – अध्यक्ष, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड

इस अवसर पर राजन कनौजिया, रविन्द्र नाथ यादव, अनिल यादव, मिंटू खा, राहुल राय, धनजी यादव, पिंटू पासवान आदि भी उपस्थित रहे.