बलिया संसदीय क्षेत्र के सभी सिद्ध पीठों पर सत्संग भवन बनवाने का ऐलान

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया (बलिया) से वीरेंद्र नाथ मिश्र

भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने अपने संसदीय क्षेत्र बलिया के सभी प्रमुख सिद्ध पीठ, उपासना स्थलों पर अपने सांसद निधि से सत्संग भवन बनवाने की घोषणा की. अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन संपन्न होने के उपलक्ष्य में उन्होंने यह ऐलान किया.



इसी क्रम में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने चकगिरधर ग्राम पंचायत स्थित महाराज बाबा के मठिया के प्रांगण में और भरतछपरा स्थित संतोष बाबा के मठिया प्रांगण में पहुंचकर सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए मत्था टेका. साथ ही 25-25 लाख रुपये की लागत से सत्संग भवन बनाने के लिए धन अपने सांसद निधि से देने का पत्र दोनों जगह के पुजारियों को सौंप दिया.

भरत छपरा में बनने वाले सत्संग भवन का धन स्वीकृत भी हो चुका है. इस अवसर पर सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के अवसर पर मैंने निर्णय लिया है कि मेरे लोकसभा क्षेत्र में जितने तपोस्थली, सिद्ध पीठ हैं, सभी जगह सत्संग भवन/योग भवन का निर्माण कराउगां. इस मौके पर इस क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण महाराज बाबा के मठिया व संतोष बाबा के मठिया के लिए 25-25 लाख रुपये की धन अवमुक्त करा दिया जाएगा. जल्दी ही इन जगहों पर सत्संग भवन बन कर तैयार हो जाएगा.


सांसद ने बताया कि बलिया लोकसभा क्षेत्र के खपड़िया बाबा, सुदिष्ट बाबा, परासर मुनि के आश्रम सहित जितनी तपोस्थली है, सभी जगह सत्संग/योग भवन का निर्माण करवाया जाएगा. सांसद ने कहा कि इसके लिए आज से अच्छा दिन कभी हो ही नहीं सकता. वर्षों के इंतेजार और लम्बी लड़ाई के बाद प्रभु श्रीराम अयोध्या में विराजमान होने जा रहे हैं. और इसके लिए आज प्रधानमंत्री मोदी जी अयोध्या में मर्यादा परुषोत्तम प्रभु राम के भव्य मंदिर के लिए शिलान्यास भी कर चुके हैं. यह दिन आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक हर दृष्टि से उत्तम दिन है.

उक्त मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, महाराज बाबा मठिया के सतीश दास जी महाराज, रणजीत वर्मा, श्यामू उपाध्याय, सुशील पांण्डेय, विनय सिंह, पूर्व प्रधान श्रीराम सिंह, गोपाल सिंह, दिनेश मिश्र, पंडित पुरुषोत्तम मिश्र, जितेंद्र सर्राफ सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.