शनिवार को बलिया में 50 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 11 लोग स्वस्थ हो घर भी लौटे

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में 50 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये. इस तरह जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1744 हो गई है. आज 11 लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट गए. इस तरफ अब तक जिले में 798 लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं. अब कुल एक्टिव केस जिले में 929 है

बीते मंगलवार को मनियर थाने पर पुलिस स्टाफ सहित अन्य लोगों की जांच में 2 होमगार्ड और एक अन्य युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी. उक्त युवक का पुत्र भी शनिवार को आदर्श नगर नगर पंचायत मनियर कार्यालय पर कोरोना जांच के दौरान पॉजिटिव पाया गया.

वैसे मनियर के कसमापुर में एक, पश्चिम पटखौली में छ्ह, मुरलीछपरा के दोकटी में दो, सोनबरसा में दो, वाजिदपुर में एक, भोजापुर में एक, बैरिया ब्लाक के मधुबनी में एक, गड़वार ब्लाक के रतसरकलां में एक, नगरा ब्लाक के औराई कलां, चिलकहर ब्लाक के पक्काकोट में दो, पहाड़पुर में एक, बहादुरपुर में तीन, बलिया शहर के भृगु आश्रम में एक, श्रीराम बिहार कालोनी में दो, आवास विकास कालोनी में एक, घनश्याम कालोनी में तीन, आर्य समाज रोड में एक, राजपूत नेउरी में एक, बांसडीह के वार्ड नम्बर पांच में एक, मंगलपुरा में एक, छोटकी सेरिया में एक, सोहांव ब्लाक के चितबड़ागांव में एक, सीएचसी नरही में एक, बेलहरी ब्लाक के बिगही में एक, मिश्रवली में दो, नवानगर के हड़सर में एक, सीयर ब्लाक के मुबारकपुर में एक, बिठुआ में एक, सीएचसी सीयर में एक, बरइच में एक मरीज मिले है.