हर हाल में कोरोना संक्रमण से बचें, एहतियात बरतते हुए त्योहार मनाएं

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बांसडीह (बलिया) से रविशंकर पांडेय

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर चौकी व सेमरी, चोरकेंड में बकरीद और रक्षाबंधन को लेकर चौकी परिसर में प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में शांति समति की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में उपस्थित लोगों से प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक परिस्थिति में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचें. बकरीद एवं रक्षाबंधन का त्यौहार आपस में मिलजुल कर शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं.

बकरीद त्यौहार के मौके पर मुस्लिम बंधुओं से अपील किया कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज अपने अपने घर में अदा करें. किसी भी प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी नहीं दें. ऐसा कोई भी कार्य नहीं करें, जिसके कारण एक दूसरे समुदाय के लोगों की भावना आहत हो. रक्षाबंधन के त्यौहार पर बहनें अपने हाथ को अच्छी तरीके से सैनिटाइज कर मास्क और दस्ताना पहनकर राखी बांधे. कहीं भी भीड़ इकट्ठी नहीं करें. चेहरे पर मास्क जरूर लगाएं. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की शनिवार, रविवार को साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन करें. कोरोना वायरस संक्रमण के गाइड लाइन का उल्लंघन करते यदि कोई भी पाया गया तो उस पर विधि सम्मत सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में चौकी प्रभारी चक्रपाणि मिश्र, प्रकाश सिंह, भोला यादव, मुजीबुर्रहमान, एखलाक, फिरोज, विजय यादव, संतोष गुप्ता, संतोष आदि मौजूद रहे.