उचक्कों ने किया नाक में दम, जमकर पिटाई भी की, नगदी भी लेकर चलते बने

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रसड़ा (बलिया) से संतोष सिंह

टिकादेवरी मार्ग पर कोटवारी गांव के सामने राहगीरों से उच्चको द्वारा एक के बाद एक उच्चागिरी से आम लोगो मे दहशत व्याप्त है. पुलिस एक मामले की जांच में जुटी रहती है तो तब तक उच्चके दूसरी वारदात करके पुलिस को खुली चुनौती दे दे रहे है. दो हफ्ते में उच्चको द्वारा तीसरी घटना शुक्रवार की शाम को अंजाम दिया गया.

चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के टिकादेवरी निवासी अजय यादव पुत्र रमेश यादव एवं नीतीश यादव पुत्र दिनेश यादव को उच्चकों ने पिटाई कर पॉकेट से दस हजार रुपये निकाल लिया. अजय ने कोतवाली में दिये तहरीर में आरोप लगाया वह और नीतीश अमहर पेट्रोल टंकी से डीजल लेकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान कुछ लोग मारपीट कर पॉकेट से दस हजार निकाल लिये. एक नामजद और आधे दर्जन अज्ञात के खिलाफ तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

बीते 23 जुलाई को कोटवारी निवासी कमलाकर तिवारी पुत्र दिवाकर तिवारी महेन्द्र चौराहा टिकादेवरी से अपनी दुकान बंद करके साइकिल से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार उच्चकों ने उनका मोबाइल छीन लिया और भाग निकले.

काली मंदिर के समीप बीते 14 जुलाई की रात्रि में कोतवाली क्षेत्र के हथुई निवासी सुदामा राजभर (55 वर्ष) बाजार से सब्जी बेचकर बाइक से घर लौट रहे थे. बाइक सवार तीन बदमाशों ने चाभी से सर पर हमला कर सुदामा को घायल कर दिया. घायल होने पर बदमाशों ने उनकी पॉकेट से सात सौ रुपये और मोबाइल छीन लिया. एक ही जगह के आस पास एक के बाद एक उच्चकों द्वारा तीन घटनाओं का अंजाम देने से लोगों में दहशत व्याप्त है.