कोरोना वायरस की जांच के लिए जिले में बनाए गए 21 स्टेटिक बूथ

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया/बलिया से वीरेंद्र नाथ मिश्र

कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए व्यक्तियों तथा कोरोना वायरस के लक्षण वाले लोगों की जांच पर विशेष जोर दिया जा रहा है. इसके लिए जिले भर में और 21 बूथ बनाए गए हैं. इन बूथों पर एंटीजन टेस्ट के अलावा आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सैम्पल लिया जाएगा. यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेंद्र पाल ने दी.

इसे भी पढ़ें – जिला जेल में संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी तो अस्पताल भी अछूते नहीं

सीएमओ ने बताया कि हर बूथ पर सैम्पल लेने वाले एलटी को जिम्मेदारी दे दी गयी है. टीडी कालेज, शहर के टाउन हाल, प्राथमिक विद्यालय भृगु आश्रम, वीर लोरिक स्टेडियम के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहड़, सोनवानी, सोनबरसा, सीयर, रसड़ा, बांसडीह, नरहीं पर स्टेटिक बूथ बनाए गए है. इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतसड, मुरली छपरा, वैना, चिलकहर, नगरा, पंदह, मनियर, रेवती, बघुडी व बेरुआरबारी पर भी स्टेटिक बूथ बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास होगा कि अधिक से अधिक जांच हो और पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट कर संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. इसे भी पढ़ें – कोरोना हेल्थ बुलेटिन में शनिवार को बलिया में 99 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा के महिला संविदा चिकित्साधिकारी डॉ. अनिता यादव की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. डॉ. अनिता यादव सोनबरसा अस्पताल में मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को बैठती हैं, जबकि अन्य तीन दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रेवती में बैठती हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा के अधीक्षक डॉ. एनके सिंह ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि 72 घण्टे के लिए अस्पताल बन्द कर अस्पताल के सैनेटाइजेशन करवाया जाएगा. अब अस्पताल मंगलवार को दोपहर के बाद खुलेगा. इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री कल बलिया में, कोरोना से निबटने के हालातों का जायजा लेंगे