असलहे समेत हल्दी पुलिस के हत्थे चढ़ा 25,000 का इनामी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के गौरी शाहपुर तिराहे से बाइक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से दो अदद तमंचे 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर चालू हालत में बरामद किया गया है. उनके पास से एक हीरो होंडा सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. उधर, एक तमंचा 12 बोर तथा तीन जिन्दा कारतूस के साथ पच्चीस हजार का इनामी हल्दी पुलिस के हत्थे चढ़ा है.

बांसडीह से रविशंकर पांडेय ने बताया कि मनियर में पकड़े गए अभियुक्त सुशील कुमार यादव उर्फ लोरिक (22) पुत्र राजाराम यादव थाना बांसडीह जनपद बलिया और लल्लू कुमार यादव पुत्र देवनाथ यादव (25) ग्राम मधौली थाना सहतवार जनपद बलिया हैं. पुलिस ने मोटरसाइकिल को धारा 207एमबी एक्ट में सीज किया. वहीं मनियर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी बांसडीह दीपचंद के मार्गदर्शन और थाना अध्यक्ष मनियर नागेश उपाध्याय के निर्देश पर धारा 3 /25 आर्म्स एक्ट के तहत दोनों को जेल भेज दिया. गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक प्रभाकर शुक्ल, कांस्टेबल अजीत सिंह, कांस्टेबल विनय कुशवाहा, कांस्टेबल पंकज सिंह, एसओजी कांस्टेबल वेद प्रकाश दुबे व कांस्टेबल अनिल पटेल शामिल थे.

बैरिया से वीरेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि हल्दी पुलिस ने एक इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक तमंचा 12 बोर तथा तीन जिन्दा कारतूस 12 बोर व डकैती के 2070 रुपये नकद बरामद किए गए हैं. गुरुवार को हल्दी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 25000 रुपये का इनामी अपराधी, जो गंगापुर दीयर में हुई डकैती में शामिल था, हुकुम छपरा काली मंदिर के पास बैठा है. इसके बाद थानाध्यक्ष हल्दी मय हमराह मौके पर पहुंचे. पुलिसवालों ने हल्का बल प्रयोग कर उसे दबोच लिया. पकड़े व्यक्ति ने अपना नाम मुन्ना यादव पुत्र कामता यादव निवासी सैया का डेरा थाना साहपुरा जिला भोजपुर (आरा), बिहार बताया. तलाशी ली गयी तो उसके पास से 2070 रुपये नगद तथा एक तमंचा 12 बोर तथा तीन जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ. पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 7/8.06.2020 को गंगापुर घाट पोकलेन के मजदुरों के साथ हुई लूट में भी वह शामिल था, जिसमें पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा 25000 रुपये के इनाम की घोषणा की गयी थी. जिले के पुलिस कप्तान और क्षेत्राधिकारी बैरिया के नेतृव में हल्दी पुलिस को यह सफलता मिली.