चोरी की बाइकों के साथ पांच लोग नगरा में पुलिस के हत्थे चढ़े

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नगरा पुलिस व एसओजी टीम बलिया द्वारा चोरी की दो मोटरसाइकिल और चोरी की एक स्कूटी के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं उनके कब्जे से दो तमंचे तथा दो जिंदा कारतूस 315 बोर व 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है.

जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक नगरा यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह, उपनिरीक्षक मायापति पाण्डेय तथा उनि अखिलेश यादव व एसओजी टीम बलिया चेकिंग और संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की तलाश में सिसवार कला कोलम्बस स्कूल के सामने मौजूद थे. इसी दौरान जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो मोटरसाइकिलों से पांच संदिग्ध व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में नगरा से रसड़ा की तरफ जा रहे हैं, जिनके पास अवैध असलहा व चोरी की मोटरसाइकिल है. इस सूचना पर विश्वास कर संयुक्त पुलिस टीम ने रघुनाथपुर मोड़ पर पहुंच कर नगरा से आने वाले बदमाशों का इंतजार करने लगे. थोड़ी देर में दो मोटरसाइकिलें आती दिखीं. जिनको रोकने का प्रयास किया गया तो दोनों मोटर साइकिल सवार अपनी-अपनी मोटर साइकिल पीछे की ओर मोड़कर भागने लगे. आवश्यक पुलिस बल प्रयोग कर समय उन्हें पकड़ लिया गया.

पकड़े गये व्यक्तियों से क्रमश: नाम व पता पूछते हुए जमा तलाशी ली गयी तो मोटर साइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बबलू कुमार उर्फ भोला बताया. उसके कब्जे से एक तमंचा मय एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर मिला. मोटर साइकिल चालक ने अपना नाम जयशंकर शुक्ल उर्फ डुलडुल बताया जिसके कब्जे से मोटर साइकिल बरामद हुआ. उसका कागजात दिखाने में असमर्थ रहा तथा बताया कि मोटर साइकिल का पहला नंबर प्लेट तोड़ कर फेंक दिया हूं तथा नंबर प्लेट बदलकर चला रहा हूं, जो चोरी का है.

दूसरी मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम संतोष कुमार बताया. उसके कब्जे से एक अदद तमंचा मय एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ. बीच में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम दीपू कुमार बताया. उसने अपने पास अवैध गांजा होना बताया. नियमानुसार उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से 700 ग्राम अवैध गांजा मिला.

मोटर साइकिल चालक ने अपना नाम प्रदीप भारती उर्फ गोलू बताया. मोटर साइकिल का कागजात दिखाने में असमर्थ रहा तथा बताया कि यह मोटरसाइकिल हम सभी पांचो ने मिलकर ग्राम बहादुरपुर कारी थाना क्षेत्र गड़वार से करीब एक माह पूर्व रात्रि में चुराए थे. यह भी बताया कि हम सभी लोग एक साथ मिलकर योजना बनाकर मोटर साइकिलों की चोरी करते हैं तथा उन्हें बेचकर आपस में पैसे बांट लेते हैं. कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्त दीपू कुमार की निशानदेही पर उसके घर विशुनपुरा से टीवीएस स्कूटी बरामद किया गया.