रेलवे एक जून से रोजाना 200 नॉन एसी ट्रेनें चलाएगा, जल्द शुरू होगी बुकिंग: रेल मंत्री पीयूष गोयल

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच रेलने ने आज महत्‍वपूर्ण ऐलान किया है. रेलवे अब नॉन-एसी ट्रेनें चलाने की तैयारी में है. पहली जून से देश में रोजाना नॉन-एसी टाइम टेबल वाली ट्रेनें चलेंगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी है. उन्‍होंने यह भी बताया है कि इन ट्रेनों की संख्‍या 200 होगी. पहली जून से चलने वाली इन Non-AC द्वितीय श्रेणी की ट्रेनों की बुकिंग ऑनलाइन उपलब्ध होगी. हर नागरिक अब इन सेवाओं का लाभ उठा सकता है. वर्तमान में रेलवे द्वारा देश भर में कई राज्‍यों में फंसे श्रमिकों को उनके गृहक्षेत्र में पहुंचाने के लिए श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त भारतीय रेल पहली जून से प्रतिदिन 200 अतिरिक्त टाइम टेबल ट्रेनें चलाने जा रहा है, जो कि गैर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की ट्रेन होंगी एवं इन ट्रेनों की बुकिंग IRCTC पर ऑनलाइन ही उपलब्ध होगी. ट्रेनों की सूचना शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएगी.
इन ट्रेनों का ऑपरेशन टाइम टेबल के हिसाब से होगा. बताया जाता है कि इन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट टिकट भी मिल सकते हैं, लेकिन तत्काल या प्रीमियम तत्काल जैसे व्यवस्था नहीं होगी. इन ट्रेनों की बुकिंग भी IRCTC की वेबसाइट के जरिए ही होगी. बुकिंग किस दिन से शुरू होगी इसकी घोषणा शीघ्र ही की जाएगी.


श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनों की संख्‍या बढ़कर होगी 400


रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यह भी जानकारी दी कि अगले 2 दिनों में भारतीय रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या प्रति दिन 400 कर देगा. सभी प्रवासियों से अनुरोध है कि वे जहां रहें, भारतीय रेलवे अगले कुछ दिनों में उन्हें घर वापस ले आएगी. गोयल ने कहा कि, राज्य सरकारों से आग्रह है कि श्रमिकों की सहायता करे तथा उन्हें नजदीकी मेनलाइन स्टेशन के पास रजिस्टर कर, लिस्ट रेलवे को दे, जिससे रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाये. श्रमिकों से आग्रह है कि वह अपने स्थान पर रहें, बहुत जल्द भारतीय रेल उन्हें गंतव्य तक पहुंचा देगा.